कोल इंडिया अंतर कंपनी लॉन टेनिस प्रतियोगिता 2023-24 SECL भटगाँव क्षेत्र में संपन्न

भटगाँव,15 जनवरी। एसईसीएल भटगाँव क्षेत्र के मनोरंजन गृह के लॉन टेनिस कोर्ट में दिनांक 10.01.2024 से 13.01.2024 तक चली अंतर कंपनी लॉन टेनिस प्रतियोगिता 2023-24 में 8 कंपनियों से आए 65 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसका समापन समारोह देबाशीष आचार्या, निदेशक (कार्मिक) एसईसीएल बिलासपुर, के मुख्य आतिथ्य एवं क्षेत्रीय महाप्रबंधक प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में दिनांक 13.01.2024 को सम्पन्न हुआ|

सर्वप्रथम राष्ट्र गान और कोल इंडिया कार्पोरेट गीत का गायन किया गया। इसके पश्चात डी ए वी स्कूल के बच्चों द्वारा स्वागत गीत गाया गया | मुख्य अतिथि देबाशीष आचार्या, निदेशक (कार्मिक) एसईसीएल बिलासपुर का स्वागत शाल श्रीफल और बुके से क्षेत्रीय महाप्रबंधक प्रदीप कुमार द्वारा किया गया | इसके अतिरिक्त रत्नेश कुमार श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (कल्याण), टिकेशवर सिंह राठौर, कोल इंडिया कल्याण मंडल सदस्य, नाथुलाल पांडे एसईसीएल संचालन समिति सदस्य, सुजीत कुमार सिंह एसईसीएल संचालन समिति सदस्य, वी एम मनोहर एसईसीएल संचालन समिति सदस्य, ए के पांडे एसईसीएल संचालन समिति सदस्य ,अजय विश्वकर्मा एसईसीएल कल्याण मंडल सदस्य, बजरंगी शाही एसईसीएल कल्याण मंडल सदस्य, महेंद्र पाल सिंह एसईसीएल कल्याण मंडल सदस्य, संपत कुमार शुक्ला एसईसीएल कल्याण मंडल सदस्य, देवेन्द्र कुमार निराला एसईसीएल कल्याण मंडल सदस्य, जी एस प्रसाद एसईसीएल कल्याण मंडल सदस्य, बी धर्माराव सुरक्षा समिति सदस्य, संजय सिंह, सुरक्षा समिति सदस्य, इन्द्र देव चौहान सुरक्षा समिति सदस्य, आर पी खांडे राष्ट्रीय अध्यक्ष सिस्टा, पच्चू प्रसाद महासचिव OBC कोल एंप्लॉयीज वेलफेयर असोसिएशन का स्वागत शाल श्रीफल और बुके से क्षेत्रीय महाप्रबंधक प्रदीप कुमार द्वारा किया गया | क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक बी सी सेठी द्वारा उपरोक्त गणमान्य अतिथियों एवं उपस्थित विभागाध्यक्ष, क्षेत्रीय जे सी सी, कल्याण समिति, सुरक्षा समिति, सिस्टा, एसटी एससी ओबीसी कौंसिल, इनमोसा के सदस्यों का स्वागत बैच लगाकर किया गया |


क्षेत्रीय महा प्रबंधक प्रदीप कुमार के द्वारा स्वागत भाषण दिया गया । तत्पश्चात डबल्स फ़ाइनल का मैच एसईसीएल और एम सी एल के मध्य खेला गया, जिसमें एसईसीएल विजेता रहा। इसके पश्चात मुख्य अतिथि देबाशीष आचार्या निदेशक (कार्मिक) एसईसीएल बिलासपुर ने अपना उदबोधन दिया । मुख्य अतिथि ने विजेता एवं उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को बधाई दी एवं उत्कृष्ट आयोजन करने के लिए भटगाँव क्षेत्र की प्रशंसा की । जिसके बाद डीएवी स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । तत्पश्चात् पुरस्कार वितरण किया गया । अंत में महाप्रबंधक (कल्याण), एसईसीएल रत्नेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया । इस संपूर्ण प्रतियोगिता के दौरान भटगाँव क्षेत्र में अभूतपूर्व हर्षोल्लास का माहौल रहा। सभी ने इस सफल आयोजन की प्रशंसा की।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]