आज देश भर में पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ या महंगा, जानिए

दिल्ली,15 जनवरी I देश के ज्यादातर शहरों में आज यानी 15 जनवरी को एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा दर्ज किया गया। हालांकि देश के प्रमुख चारों महानगरों में तेल की कीमतें आज भी स्थिर बनी हुई हैं। उधर वैश्विक बाजार में भी क्रूड ऑयल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. जिसका असर देश में देखने को मिल रहा है। सोमवार को अंतराष्ट्रीय बाजार में डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम में 0.22 प्रतिशत यानी 0.16 डॉलर का इजाफा हुआ। इसके बाद ये चढ़कर 72.84 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. जबकि ब्रेंट क्रूड के दाम 0.34 फीसदी यानी 0.27 डॉलर चढ़कर 78.56 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए।

चारों प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर पेट्रोल डीजल

दिल्ली 96.72 89.62

मुंबई 106.31 94.27

कोलकाता 106.03 92.76

चेन्नई 102.63 94.24

अगर बात करें उत्तर प्रदेश की तो यहां के ज्यादातर शहरों में आज यानी सोमवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ी हैं या तेल के दाम स्थिर बने हुए हैं। आगरा में पेट्रोल-डीजल 21-21 पैसे महंगा होकर क्रमशः 96.63 और 89.80 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. जबकि अलीगढ़ में पेट्रोल 28 तो डीजल 27 पैसे सस्ता होकर 96.71 और 89.86 रुपये लीटर पर आ गया है। जबकि प्रयागराज में पेट्रोल-डीजल 92-90 पैसे गिरकर क्रमशः 96.66 और 89.86 रुपये लीटर बिक रहा है।