SPORT NEWS :रोहित और हार्दिक के बीच होगा अहंकार का टकराव? जानें युवराज सिंह से क्या मिला जवाब

नईदिल्ली I IPL 2024 में हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे. उन्होंने यहां रोहित शर्मा को रिप्लेस किया. रोहित अब हार्दिक की कप्तानी में ही उतरेंगे. हार्दिक कप्तान बनने की शर्त पर ही मुंबई इंडियंस में आए थे. जब गुजरात टाइटंस से उनका ट्रांसफर मुंबई फ्रेंचाइजी में हुआ और उन्हें कप्तान बनाया गया, तब सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा के फैंस ने हार्दिक पर खूब हमले किए थे. फैंस को हिटमैन की जगह हार्दिक को कप्तान बनाना बिल्कुल रास नहीं आया था.

इसके बाद से टी20 वर्ल्ड कप में भी हार्दिक के कप्तान बनने की संभावनाएं जताई जाने लगी. यानी टीम इंडिया में भी रोहित को हार्दिक की कप्तानी में खेलना पड़ सकता है. हार्दिक पांड्या अपने करियर के शुरुआती दिनों में रोहित शर्मा की कप्तानी में ही खेलते थे. वह रोहित की कप्तानी में ही दमदार ऑलराउंडर बने. दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग भी रही है लेकिन क्या अब यह केमिस्ट्री पहले जैसी रहेगी? यह चर्चा पिछले कुछ हफ्तों से होती रही है. पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह से जब इस मामले में सवाल किया गया तो उन्होंने क्या जवाब दिया, जानें…
‘अगर ऐसा है तो दोनों को बात करनी चाहिए’
युवराज ने कहा, ‘जब खिलाड़ी एकसाथ क्रिकेट खेलते हैं तो यह सब चीजें होती हैं. अगर खिलाड़ियों को एक-दूजे से कोई शिकायत होती है तो निश्चित तौर पर उन्हें बैठकर उस पर बातचीत करनी चाहिए. जब हार्दिक मुंबई इंडियंस के लिए खेलते थे तो रोहित ने उनसे उनका सर्वश्रेष्ठ निकलवाया था. रोहित हार्दिक का वर्कलोड देखते हुए उनसे बड़ी समझदारी के साथ गेंदबाजी कराते थे. वैसे मुझे तो कोई दिक्कत नजर नहीं आ रही है लेकिन अगर कुछ ऐसा है भी तो दोनों को इस पर बात करनी चाहिए.’

युवराज कहते हैं, ‘जब भी आप देश के लिए खेलते हैं तो आपको हर चीज एकतरफ रख अपना 100% देना ही प्राथमिकता होता है. वह दोनों प्रोफेशनल हैं. अगर उनके बीच कोई मामला है तो उन्हें इसे अलग रख देश के लिए अपना 100% देना चाहिए.’

‘रोहित सर्वश्रेष्ठ भारतीय कप्तानों में से एक’
युवराज ने इस दौरान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ भी की. उन्होंने कहा, ‘मैं यह कह सकता हूं कि रोहित एक लाजवाब कप्तान हैं. उनके खाते में 5 आईपीएल ट्रॉफी है. वह हमें वर्ल्ड कप फाइनल तक लेकर गए. वह आईपीएल और भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक हैं’