रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों जोरों पर

अयोध्या ,14 जनवरी I अयोध्या में बने रहे राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियों जोरों पर हैं। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने समारोह में आमंत्रित प्रतिष्ठित हस्तियों और मेहमानों के स्वागत के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। अब जानकारी आ रही है कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने वाले मेहमानों को मंदिर की बुनियाद को खुदाई में निकाली गई मिट्टी भेंट की जाएगी।

मंदिर ट्रस्ट ने शुक्रवार को कहा कि राम मंदिर नींव की खुदाई के दौरान निकाली गई राम जन्मभूमि की मिट्टी को बक्सों में पैक किया जाएगा और 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों को भेंट की जाएगी। ट्रस्ट के सदस्य ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 11,000 से अधिक मेहमानों और आमंत्रित लोगों को यादगार उपहार देने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि मेहमानों को प्रसाद के तौर पर राम जन्मभूमि की मिट्टी के अलावा देसी घी से बने 100 ग्राम विशेष मोतीचूर के लड्डू भी दिए जाएंगे।