मामले में शामिल दोनों आरोपियों को तोरवा पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पैशन प्रो मोटरसाइकल और एवं लूटे गए पल्सर मोटरसायकल किया गया बरामद ।
बिलासपुर,13 जनवरी I मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 12.01.24 को प्रार्थी सूरज पटेल निवासी पटेल मोहल्ला तोरवा द्वारा दिनांक 11.01.24 को पैशन प्रो मोटरसायकल में सवार दो अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा प्रार्थी से मारपीट कर 770 रुपए नगदी एवं मोटरसाइकिल पल्सर को लूट कर ले जाने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि रिपोर्ट पर थाना तोरवा में अपराध क्रमांक 28 / 2023 धारा 394 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना किया गया । इसकी सूचना जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह(ips) अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार(ips) को दी गई जिस पर तत्काल अज्ञात आरोपियो की पता तलाश कर धरपकड़ करने के निर्देश प्राप्त हुए जिसके परिपालन में थाना प्रभारी तोरवा अंजना केरकेट्टा के नेतृत्व में तत्काल टीम तैयार कर पतासाजी कर घेराबंदी कर घटना के चंद घंटों के भीतर ही आरोपी राहुल पासी एवं गोविंद पासी को पकड़ा गया
जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम राहुल पासी पिता संतोष पासी उम्र 22 साल पता डबरी पारा साइंस कॉलेज के पास सरकंडा थाना सरकंडा बिलासपुर2. गोविंद पासी पिता जय सिंह पासी उम्र 24 साल पता काली मंदिर रेलवे फाटक के पास लाल खदान थाना तोरवा बिलासपुर बताये तथा घटना दिनांक को जुर्म करना स्वीकार किया जिसके कब्जे घटना में प्रयुक्त वाहन मोटरसाइकिल पैशन प्रो तथा लूटे गए मोटरसायकल पल्सर cg 10 bh 4240 को बरामद किया गया है। आरोपियों को गिरफतार कर रिमांड पर न्यायालय पेश किया जा रहा है प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा उप निरीक्षक कमल नारायण शर्मा आरक्षक लक्ष्मी कश्यप, अशोक चंद्राकर और एसीसीयू स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
नाम आरोपीः– 1. राहुल पासी पिता संतोष पासी उम्र 22 साल पता डबरी पारा साइंस कॉलेज के पास सरकंडा थाना सरकंडा बिलासपुर
गोविंद पासी पिता जय सिंह पासी उम्र 24 साल पता काली मंदिर रेलवे फाटक के पास लाल खदान थाना तोरवा बिलासपुर
[metaslider id="347522"]