घर बैठे पार्ट टाइम आनलाइन जाब का झांसा देकर महिला से 10 लाख से ज्यादा रूपए की ठगी

जबलपुर। पेशे से इंजीनियर महिला लाखों की ठगी का शिकार हो गई। साइबर ठगों ने घर बैठे पार्ट टाइम आनलाइन जाब का सपना दिखाकर ठगी की घटना को अंजाम दिया। 10 लाख रुपये से ज्यादा गंवाने के बाद उसे होश आया, इसके बाद राज्य साइबर जोन जबलपुर में शिकायत की। ग्वारीघाट निवासी महिला की शिकायत दर्ज कर साइबर पुलिस मामले की जांच कर रही है। ठगी की रकम कोलकाता के बैंक खातों में ट्रांसफर हुई।

50 रुपये की कमाई का झांसा दिया था

वर्क फ्राम होम के दौरान ठगों ने महिला को पांच होटलों को फाइव स्टार रेटिंग देने के बदले 50 रुपये की कमाई का झांसा दिया था। यह कार्य उसे घर बैठे आनलाइन करना था। शुरुआती दिनों में साइबर ठग किए गए कार्य के बदले महिला के खाते में कमाई की रकम भेजते रहे। इसके बाद वालेट में एडवांस जमा कर एकमुश्त लाखों रुपये की कमाई का झांसा दिया। लालच में आई इंजीनियर महिला ठगों द्वारा बनाए वालेट में एडवांस भेजती रही। कुछ दिन के भीतर 10 लाख रुपये से ज्यादा गंवा बैठी।

ऐसे शुरू हुई ठगी

राज्य साइबर जोन से एसआइ हेमंत पाठक ने बताया कि ग्वारीघाट निवासी दंपती पुणे में निजी कंपनी में इंजीनियर हैं। कोरोना की पहली लहर के दौरान कंपनी से वर्क फ्राम होम की सुविधा मिलने पर वे जबलपुर आ गए। कुछ माह पूर्व दंपती निजी कंपनी के कामकाज के साथ पार्ट टाइम जाब की तलाश में थे। इस बीच महिला के व्हाट्सएप पर पार्ट टाइम जाब से संबंधित मैसेज आया। यह मैसेज साइबर ठगों ने भेजा था, जिससे वह अनजान थी। मैसेज के आधार महिला ठगों के संपर्क में आई।

पहचान संबंधी दस्तावेज पहले ही दे दिए थे

ठगों ने बताया कि देशभर में स्थित कुछ होटलों को 5-स्टार रेटिंग देना है। इसका स्क्रीन शाट एक टेलीग्राम अकाउंट पर भेजना पड़ेगा। तीन होटलों की रेटिंग में 50 रुपये की आमदनी होगी। ठगों द्वारा प्रेषित लिंक के आधार महिला ने कार्य शुरू किया। बैंक खातों की जानकारी, पहचान संबंधी दस्तावेज उसने पहले ही दे दिए थे। तीन होटलों की रेटिंग प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद उसके बैंक अकाउंट में 50 रुपये पहुंच गए। इसके बाद महिला का उत्साह बढ़ा। उसे और लुभावने आफर मिले। पांच होटलों की रेटिंग पर उसे 100 रुपये मिले। 10 होटलों की रेटिंग पर 500 व 15 की रेटिंग पर दो हजार रुपये मिले। ठगों ने महिला से बात की और कहा कि अब आप कंपनी की प्रीमियम मेंबर बन गई हैं।

आपको पेड इवेंट टास्क करना पड़ेगा

ठगों ने एक फर्जी वालेट में महिला से एक हजार रुपये जमा कराए। अब सिर्फ तीन होटलों की रेटिंग पर उसे 1500 रुपये मिले। महिला लालच में फंसती गई और उसने ठगों के कहने पर वालेट में 10 हजार रुपये जमा कर दिए। अब तीन होटलों की रेटिंग पर उसे 15 हजार रुपये कमाई का झांसा दिया गया। तीन होटलों की रेटिंग के बाद उसके बैंक खाते में पांच हजार रुपये आए तथा शेष 10 हजार की जानकारी उसके वालेट में दिखने लगी।

रकम कंपनी की स्कीम के तहत कई गुना हो जाएगी

ठगों ने बताया कि वालेट में जमा रकम कंपनी की स्कीम के तहत कई गुना हो जाएगी। जो बोनस के साथ बैंक खाते में भेजी जाएगी। उसके बाद महिला वालेट में पैसे जमा करती रही। 10 के बाद 50 हजार, एक लाख, दो लाख से लगभग साढ़े 10 लाख रुपये महिला ने वालेट में जमा किया, इसके बाद कमाई की रकम बैंक में आना बंद हो गई। हालांकि साढ़े 10 लाख जमा करने पर उसके वालेट में 80 लाख रुपये कमाई की जानकारी दर्शाई गई। मोटी रकम गंवाने के बाद महिला को पता चला कि वह साइबर ठगी का शिकार हो गई है।

टेलीग्राम एप पर ऐसे हो रही ठगी

आनलाइन जाब/पार्ट टाइम जाब, टास्क पूरा करने जैसे वीडियो चैनल को लाइक या सब्स्क्राइब कराने पर कमीशन का लालच देकर फ्राड किया जा रहा है।
क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर ग्रुप के अन्य सदस्यों द्वारा कई गुना लाभ बताकर क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने के नाम पर ठगी।
टेलीग्राम पर असली ट्रेडिंग चैनल से मिलते-जुलते नाम के फर्जी चैनल बनाकर उसमें सम्मिलित करके फर्जी खरीद-फरोख्त निवेश तथा लाभ दिखाकर पैसे फ्राड अकाउंट में डालकर ब्लाक कर देना।
टेलीग्राम पर प्रोडक्ट की शापिंग व साफ्टवेयर की मदद से रेटिंग बढ़ाने के नाम पर पैसे जमा कराना एवं लाभ दिखाकर पैसे ब्लाक करके ग्रुप डिलीट कर देना।
टेलीग्राम पर संचालित चैनलों पर फ्री मूवी/गेम साफ्टवेयर डाउनलोड की सुविधा देकर पीड़ित के फोन में वायरस इंस्टाल करके फोन का डाटा चुराना।
किसी अवांछित लिंक पर न करें क्लिक
जबलपुर जोन की राज्य साइबर एसपी रश्मि खरया ने कहा कि टेलीग्राम पर किसी भी अनजान प्रोफाइल, ग्रुप या चैनल से न जुड़ें न ही किसी अवांछित लिंक पर क्लिक करें।
क्रिप्टो करेंसी निवेश पर अत्याधिक लाभ, शापिंग या जाब आफर्स के लालच में फीस, रजिस्ट्रेशन, एडवांस ट्रेडिंग मनी आदि के नाम पर किसी खाते में पैसे जमा न करें।
टेलीग्राम पर किसी लिंक के माध्यम से ओपन हुए एप वेबपेज पर अपनी व्यक्तिगत जानकारियां दर्ज न करें।
अपने सभी सोशल मीडिया व ईमेल अकाउंट आदि पर टू-फेक्टर आथेंटिकेशन की सुविधा चालू करें, ताकि अकाउंट आसानी से हैक न किए जा सकें।
किसी भी अंजान वेबसाइट के माध्यम से मूवी, साफ्टवेयर इत्यादि डाउनलोड न करें। इससे मोबाइल में वायरस या मेलवेयर इंस्टाल करके मोबाइल का डाटा चोरी किया जा सकता है।
यदि आपके साथ कोई सायबर अपराध घटित होता है तो उसकी शिकायत अपने नजदीकी पुलिस थाने में या www.cybercrime.gov.in या टोल फ्री नंबर 1930 पर करें।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]