बिलासपुर, 12 जनवरी । थाना सिटी कोतवाली की बडी कार्यवाही की है। अलग-अलग मामलो में 05 नग स्कुटी कीमती 1.90,000 रूपए बरामद किया गया। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी बिंदा प्रसाद कश्यप पिता स्व0 राम स्वरूप कश्यप साकिन शिखा वाटिका के पीछे मधुबन रोड दयालबंद, प्रार्थी संतोष लाल हंसपुर्मा पिता स्व0 सोहन लाल उम्र 49 साल साकिन पोस्ट आफिस गली टिकरापारा थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर एवं प्रार्थी आतम चंद गिदवानी पिता स्व0 हटकन दास गिदवानी उम्र 72 साल साकिन समृध्दि हास्पीटल जगमल चौक तोरवा बिलासपुर क्रमशः दिनांक 04.01.2024, 06.01.2024 एवं 08.01.2024 को थाना सिटी कोतवाली उपस्थित आकर अपनी स्कुटी चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराने पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 09/2024 धारा 379 भादवि, अपराध क्रमांक 12/2024 धारा 379 भादवि, अपराध क्रमांक 14/2024 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने निर्देश दिया गया। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र कुमार जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपी की पता साजी की जा रही थी विवेचना दौरान मुखबिर सूचना मिली की एक विधि संघर्षरत बालक चोरी की मोटर सायकल बेचने ग्राहक तलाश कर रहा है मुखबिर के निशानदेही पर विधि से संघर्षरत बालक को मधुबन रोड दयालबंद में एक्टिवा वाहन के साथ पकडा गया।
विधि से संघर्षरत बालक से एक्टिवा वाहन क्रमांक सीजी 10 ए.एक्स 7049 के संबंध में पूछताछ किया गया, विधि से संघर्षरत बालक द्वारा पहले पुलिस को गुमराह किया गया, परिजनो के समझ कडाई से पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया गया। विधि से संघर्षरत बालक के निशान देही पर उसके घर से 02 अन्य वाहन एक्टिवा क्र. सीजी 10 बी.जी. 6254 एवं एक्टिवा क्र. सीजी 10 एक्स 4306 को बरामद किया गया जो थाना सिटी कोतवाली अपराध क्रमांक 12/2024 धारा 379 भादवि एवं अपराध क्रमांक 14/2024 धारा 379 भादवि का होना पाया गया। विधी से संघर्षरत बालको के विरूद्ध परिजनो की उपस्थित में विधिवत कार्यवाही की गई।
इसी क्रम आज मुखबिर सूचना पर थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा मधुबन रोड दयालबंद में चोरी के एविटर वाहन बेचने हेतु ग्राहक तलाश करते एक अन्य विधि से संघर्षरत बालक को पकडा गया। विधि से संघर्षरत बालक से उक्त बिना नंबर एपिटर वाहन, इंजन नंबर BK4GN1405326 के संबंध में पूछताछ करने पर पहले पुलिस को गुमराह किया गया, परिजनो के समझ कडाई से पूछताछ करने पर उक्त एपिटर वाहन को तोरवा क्षेत्र से चोरी करना स्वीकार किया गया। विधि से संघर्षरत बालक के निशान देही में उसके घर से एक अन्य जुपिटर वाहन, इंजन नंबर JF21E9150941 को जप्त किया गया। विधि से संघर्षरत बालक के विरूद्ध इस्तगाशा क्रमांक 01/2024 धारा 41(1-4) जा.फौ./379 भादवि तैयार कर परिजनो की उपस्थित में विधिवत कार्यवाही की गई। जप्त स्कुटी वाहनो के वाहन स्वामी की पता तलाश की जा रही है।
विशेष योगदान – निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर, उनि बसंत कुमार साहू प्र.आर. निर्मल सिंह, फुलसिंह बड्डे, आर. गोकुल जांगडे, नुरूल कादिर, प्रेम सूर्यवंशी ।
[metaslider id="347522"]