महासमुंद के ग्रामों में 12-13 जनवरी को पहुंचेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा

महासमुंद । विकसित भारत संकल्प यात्रा का सिलसिला जारी है। जिसके तहत 12 जनवरी को जनपद महासमुंद के ग्राम पंचायत नवागांव और जोगीडीपा में सुबह 10 बजे से एवं पटेवा और तोरला में दोपहर 2 बजे सेे शिविर लगाया जाएगा। इसी तरह जनपद बागबाहरा के ग्राम पंचायत कोमाखान और कुलिया में सुबह 10 बजे से एवं घोयनाबाहरा कला और कसेकेरा में दोपहर 2 बजे सेे, जनपद पिथौरा के ग्राम पंचायत रिखादादर और डोंगरीपाली छ में प्रातः 10 बजे से, ग्राम पंचायत जेराभरन और छोटेलोरम में दोपहर 2 बजे से, जनपद बसना के ग्राम पंचायत माधोपाली और करनापाली में 10 बजे से एवं लम्बर और कुसमुर में 2 बजे से तथा जनपद सरायपाली के ग्राम पंचायत कोसमपाली और मुंधा में 10 बजे से एवं ग्राम पंचायत जम्हारी और पाटसेंद्री में दोपहर 2 बजे से शिविर आयोजित किया जाएगा।
 
इसी प्रकार 13 जनवरी को जनपद महासमुंद के ग्राम पंचायत बावनकेरा और सिंधौरी में सुबह 10 बजे से एवं छिंदौली और पथर्री में दोपहर 2 बजे से, जनपद बागबाहरा के ग्राम पंचायत हाथीबाहरा और टेका में सुबह 10 बजे से एवं घोटियापानी और भोथा में दोपहर 2 बजे से, जनपद पिथौरा के ग्राम पंचायत ढोढरकसा और सलडीह में सुबह 10 बजे से एवं कटंगतराई और पेंड्रावन में दोपहर 2 बजे से, जनपद बसना के ग्राम पंचायत खोगसा और उड़ेला में 10 बजे से एवं संतपाली और चिपरीकोना में दोपहर 2 बजे से तथा जनपद सरायपाली के ग्राम पंचायत अंतरझोला और खोखेपुर में सुबह 10 बजे से एवं डुमरपाली और माधोपाली में दोपहर 2 बजे से शिविर का आयोजन होगा। शिविर में विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा योजनाओं के स्टॉल लगाए जायेंगे और संबंधित योजना का लाभ दिलाने आमजन से आवेदन लिए जायेंगे तथा विकसित भारत संकल्प यात्रा रथों में लगी एलईडी के माध्यम से योजनाओं के बारे में जानकारी देकर सरकार की योजनाओं का लाभ लेने हेतु लोगों को प्रेरित किया जाएगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]