IND vs AFG Pitch Report: मोहाली में बल्लेबाज मचाएंगे धमाल या गेंदबाजों का होगा राज? जानिए पिच का हाल

साउथ अफ्रीका की धरती पर धमाल मचाने के बाद टीम इंडिया अब अफगानिस्तान से भिड़ने को तैयार है। तीन मैचों की सीरीज का पहला टी-20 मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाना है। विराट कोहली और रोहित शर्मा की लगभग डेढ़ साल बाद टी-20 टीम में वापसी हुई है, ऐसे में इन दोनों बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर हर किसी की निगाहें रहेंगी। दूसरी ओर, टी-20 क्रिकेट में अपने दमदार खेल के लिए मशहूर अफगानिस्तान इस सीरीज में भी रंग जमाना चाहेगी।

कैसी खेलती है मोहाली की पिच?

भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच पहला टी-20 मुकाबला मोहाली के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस ग्राउंड पर बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है। पिच में अच्छा उछाल होने की वजह से गेंद बल्ले पर काफी अच्छे से आती है। इसके साथ ही इस मैदान की आउटफील्ड भी काफी तेजी, जिसके चलते गेंद को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाना और भी सरल हो जाता है। हालांकि, पिच से तेज गेंदबाजों को भी शुरुआत में मदद मिलती है।

क्या कहते हैं आंकड़े?

मोहाली के इस मैदान ने अब तक कुल 9 टी-20 इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 5 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है। वहीं, 4 मैचों में मैदान रनों का पीछा करने वाली टीम ने मारा है। फर्स्ट इनिंग में एवरेज स्कोर 168 का रहा है, जबकि दूसरी पारी में औसतन स्कोर 152 का है। ओस को देखते हुए टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करना चाहेगा।

यशस्वी जायसवाल या शुभमन गिल?

अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी-20 मैच के लिए प्लेइंग इलेवन चुनना कप्तान रोहित शर्मा के लिए आसान काम नहीं होगा। मोहाली में होने वाले मुकाबले में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल में से किसको टीम में जगह मिलेगी यह भी देखना दिलचस्प होगा। रोहित के साथ पारी का आगाज करने के ज्यादा चांस यशस्वी जायसवाल के नजर आ रहे हैं। हालांकि, शुभमन गिल के होम ग्राउंड को देखते हुए टीम मैनेजमेंट उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकती है।

संजू सैमसन की होगी वापसी

पहले टी-20 मुकाबले में विकेटकीपर की भूमिका में संजू सैमसन नजर आ सकते हैं। संजू की काफी समय बाद टी-20 टीम में वापसी हुई है और वह हाथ इस मौके को भुनाना चाहेंगे। संजू को प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए कड़ी टक्कर जितेश शर्मा से मिल सकती है। जितेश ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से अब तक खेले मैचों में छाप छोड़ने में सफल रहे हैं।

IND vs AFG 1st T20 संभावित प्लेइंग ११

टीम इंडिया संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल/शुभमन गिल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव/ रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह।