कोरबा सी. ए. एसोसिएशन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता कोरबा में आयोजित हुई

कोरबा, 11 जनवरी I कोरबा सी. ए. एसोसिएशन ने 6 और 7 जनवरी, 2024 को राज्य स्तरीय खेल का आयोजन किया, जो छत्तीसगढ़ के विभिन्न छेत्रों से 7 टीमों को संग्रहित करने में सफल रहा। इसमें भिलाई, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायपुर, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, और कोरबा की टीमें शामिल थीं, जिनमें करीब 150 से ज्यादा सी. ए. उपस्थित रहे।

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल कोरबा के निर्देशक श्री आशीष अग्रवाल, एन.टी.पी.सी., भजंका सेवा समिति, डी वी प्रोजेक्ट्स, पार्वती शॉपिंग मॉल, विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज, शंकर ब्रदर्स, स्वास्तिक मशीनरी वर्क्स, भारत केमिकल्स, गोकुल धाम मैरिज हॉल, रॉयल एवेन्यू, और अन्य प्रायोजकों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिखाया।

पहले दिन का कार्यक्रम इंडोर गेम्स के साथ शुरू हुआ, जिसमें मुख्य कैरम, टेबल टेनिस, शतरंज, चीनी चेकर्स, बैडमिंटन और बॉक्स क्रिकेट का आयोजन किया गया। दूसरे दिन एनटीपीसी के मानसरोवर खेल परिसर में क्रिकेट और वॉलीबॉल का मुकाबला हुआ, जिसमें सभी विजेता और उपविजेता को पुरस्कार दिए गए।

इस पूरे कार्यक्रम को सफलता पूर्वक आयोजित करने में सी.ए अमित भोजासिया (अध्यक्ष), सी.ए प्रमेश चंदेल (खेल समन्वयक), एवं कोरबा सी.ए एसोसिएशन की वर्तमान कार्यकारिणी के साथ एसोसिएशन के पूर्वी सदस्यो की पूरी टीम ने अपना समर्थन दिखाया। ये जानकरी सी.ए एसोसिएशन के सचिव सी.ए. सौरभ अग्रवाल ने दी।