अज्ञात चोरों ने जैन मंदिर में लाखों रुपये की चांदी की सामग्री चुरा कर ले गए, घटना CCTV कैमरे में कैद, माैके पर पहुंची पुलिस

तेंदूखेड़ा। जिले के तेजगढ़ थाना क्षेत्र में बीती रात अज्ञात चोरों ने जैन मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया और लाखों रुपये की चांदी की सामग्री चुरा कर ले गए। सुबह इस बात की जानकारी लगी तो पुलिस को सूचना दी गई।

सीसीटीवी में रिकार्ड हुई घटना

मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना रिकार्ड हो गई। पुलिस ने माैके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद जैन समाज के लोगों में काफी आक्रोश है उनका कहना है कि चोरों के द्वारा अब मंदिरों को भी नहीं छोड़ा जा रहा है। पुलिस को शीघ्र ही आरोपितों को गिरफ्तार करना चाहिए।

थाने से सौ मीटर दूर है मंदिर

तेजगढ़ थाने से महत सौ मीटर की दूरी पर दो जैन मंदिर हैं और जैन मोहल्ले में ही यह मंदिर हैं।भगवान सुपर्थनाथ और नेमीनाथ के यह दोनों मंदिर हैं जहां अज्ञात चोरों के द्वारा पांच लाख रुपये से अधिक की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। मंदिरों में सोने, चांदी की सामग्री रखी हुई थी जिसे मंगलवार की रात अज्ञात चोर चोरी करके ले गये।बुधवार सुबह ज़ब जैन समाज के लोग मदिर पहुंचे तो दरवाजा खुला मिला अंदर जाकर देखा तो काफ़ी मात्रा में चादी की सामग्री गायब थी।

ये बोले समाज के लोग

जैन समाज के मंदिर में चोरी की घटना की जानकारी रवि बड़े राय को सबसे पहले मिली।उनके अनुसार वह नियमित सुबह सुबह सुपर्थनाथ मंदिर में पूजा करने आते हैं। बुधवार सुबह ज़ब वह पहुंचे तो उनको दरवाजा खुला मिला। अंदर जाकर देखा तो चांदी के क्षत्र और कलश मौके पर नहीं थे।इसके बाद उन्होंने जैन समाज के लोगों के साथ पुलिस को सूचना दी।वीरेंद्र जैन ने बताया कि सुपार्थनाथ मंदिर के साथ नेमिनाथ मंदिर में भी चोरी हुई है दोनों मंदिर की सामग्री चोर चुरा ले गए।

पांच लाख से अधिक की चोरी

तेजगढ़ में सुपार्थनाथ मंदिर और नेमिनाथ मंदिर में पांच लाख से अधिक की चोरी हुई है। सुपार्थनाथ मंदिर से जो सामग्री गई है उनमें चांदी के दस क्षत्र, पांच पांडुक सिला जिनका वजन लगभग 2800 ग्राम है।छोटे चांदी के कलश, दो चांदी की प्लेट इस हिसाब से इस मंदिर से लगभग पांच किलो चांदी चोरी जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं नेमीनाथ मंदिर से तीन फीट की तीन किलो की दान पेटी जिसमें नगद एक लाख के करीब चढ़ोतरी थी। उसके चोरी होनी की पुस्टि आनंद जैन द्वारा की गई।उन्होंने बताया कि दोनों मंदिरों की पांच लाख से अधिक की चोरी हुई है।

तीन टीमें पहुंची घटना स्थल

तेजगढ़ में दो जैन मंदिरों में चोरी की घटना की जानकारी लगते ही तेजगढ़ थाना प्रभारी धर्मेंद्र उपाध्याय, तेंदूखेड़ा एसडीओपी डीएस ठाकुर मौके पर पहुंचे। उसके बाद घटना की जानकारी जिले के अधिकारियों क़ो दी गई तो जिले से डॉग स्कार्ट टीम, फिंगरप्रिंट टीम, साइबर सेल की टीम तेजगढ़ पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की, लेकिन अभी तक कोई विशेष सुराग नहीं मिला। यह चोरी की घटना मंगलवार की रात करीब ढाई बजे के करीब हुई है जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।

तेजगढ़ थाना प्रभारी धर्मेंद्र उपाध्याय ने बताया कि घटना की जानकारी लगते ही वह और तेंदूखेड़ा एसडीओपी सहित जिले से आई तीन टीमों ने मौका स्थल का निरीक्षण किया। अज्ञात चोरों की खोजबीन की जा रही है। मार्गो पर संचालित पेट्रोल पंपों में लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी चोरों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]