बिलासपुर : मुस्कान अभियान के अंतर्गत कोटा पुलिस को मिली सफलता, दोनों नाबालिक लड़कियों को 24 घंटे के अंदर रायगढ़ से किया गया बरामद

बिलासपुर, 11 जनवरी । पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह के द्वारा जिले में गुम बालक/बालिकाओं की खोजबीन हेतु जिले में मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है। जिसके परिप्रेक्ष्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोटा टी.एस.नवरंग के नेतृत्व में लगातार गुम बच्चों की पता तलाश की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज दिनांक को 02 अपहृत बालिका को रिपोर्ट के 24 घंटे के अंदर रायगढ़ से बरामद किया गया।

01.दिनांक 10.01.2024 के रात्रि करीबन 09.00 बजे प्रार्थीया सीताबाई बिंझवार साकिन बाकीघाट तथा प्रार्थीया राधिका बिंझवार साकिन धरमपुरा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की इसकी नाबालिक लड़कियां एक का उम्र 13 साल 07 माह साकिन बाकीघाट तथा दूसरे का उम्र 16 साल 01 माह साकिन धरमपुरा दिनांक 09.01.2024 के 11.00 बजे घर में बिना बताए कहीं चली गई है। रिपोर्ट पर थाना प्रभारी कोटा श्री टी.एस.नवरंग द्वारा मामले को गंभीरतापूर्वक लेकर तत्काल पुलिस टीम गठित कर दोनों नाबालिक बच्चों की पतासाजी हेतु लगाया गया। दौरान पता तलाश के थाना प्रभारी कोटा को सूचना मिला की दोनों नाबालिक लड़कियां रायगढ़ में है। सूचना पर तत्काल टीम भेजकर थाना लाकर पंचनामा तैयार कर दस्तयाब किया गया। दोनों नाबालिक लड़कियों से पूछताछ करने पर मंदिर देखने व दर्शन करने रायगढ़ चली जाना बतायी। समक्ष गवाहन के बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी टी.एस. नवरंग, स.उ.नि. राजकुमार प्रसाद,आरक्षक संजय कश्यप, म.आर. पूर्णिमा सिदार का सराहनीय योगदान है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]