महिला से 2 लाख से अधिक की ठगी

भिलाई,10 जनवरी I भिलाई नगर थाना क्षेत्र में सेक्टर- 5 निवासी एक महिला टेलीग्राम पर प्रोडक्ट रेटिंग के नाम पर ठगी का शिकार हो गई। पहले तो शातिर ने रेटिंग पर बोनस देकर महिला को फंसाया और इसके बाद अलग-अलग बार में दो लाख से ज्यादा की रकम ट्रांसफर करा ली। महिला को जब इसका रिटर्न नहीं मिला तो उसे ठगी का अहसास हुआ। इस मामले में शिकायत मिलने के बाद भिलाई नगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध

दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार क्वा नंबर 19 बीए सड़क एसपीए सेक्टर 5 निवासी मंजू प्रदीप को अनोखे तरीके से ठगा गया है। 5 नवंबर 2023 को रात करीब 11 बजे उसका मोबाइल नं 7974367408 पर 6033437729 मोबाइल नंबर से मैसेज आया कि पार्ट टाइम जॉब करें जिसमें 10000 रुपए जमा करने पर 12000 रुपए रेटिंग प्रोडक्ट का मिलेगा। इसमें रुचि लेने पर कॉलर द्वारा 900 रुपए महिला के खते में जमा किया गया। महिला को एचडीएफसी बैंक स्मृति नगर शाखा से 900 रुपये जमा होने का मैसेज मोबाइल पर आया। इसके बाद 10000 रुपए उनके खाते में ट्रांसफर करने पर 12 हजार रुपए रिटर्न मिला। महिला अब प्रोडक्ट रेटिंग के जाल में फंस गई।

रविवार को उनके पास मैसेज आया कि आज 30000 जमा करने पर 10000 रुपए कमीशन मिलेगा और जो प्रोडक्ट का रेटिंग करेंगे उसका अलग पैसा मिलेगा। इसके बाद महिला ने 30000 रुपएए 56052 रुपए इंडसइंड बैंक के खाता क्रमांक 159875932308 में जमा किया। इसके बाद दो बार 50.50 हजार रुपए आईसीआईसीआई बैंक के खाता क्रमांक 432505000202 एवं 028405501106 जमा किया। इसके बाद टेलीग्राम पर लिंक भेज कर 40094 रुपए निकाल लिए गए। इसके बाद इनके खाते में कोई रकम नहीं बची। तब जाकर महिला को शक हुआ कि उसके साथ ठगी की गई। इस मामले में महिला ने शिकायत दर्ज कर बताया कि उनसे 226146 रुपए उनके अकाउंट में जमा करावाकर ऑनलाइन फ्रॉड किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर खाता नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।