काम की खबर : कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा में प्राइवेट परीक्षा फॉर्म भरने 18 जनवरी तक समय, इन डॉक्यूमेंट्स को लाएं साथ

कोरबा, 09 जनवरी । कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा के परीक्षा केंद्र में स्वाध्यायी छात्र-छात्राओं के लिए विश्वविद्यालयीन मुख्य परीक्षा वर्ष- 2024 के लिए परीक्षा आवेदन (प्राइवेट परीक्षा फॉर्म) भरने की सुविधा शुरू है।


महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने बताया कि प्राइवेट परीक्षा की तैयारी कर रहे संबंधित विद्यार्थी महाविद्यालय पहुंचकर आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। डॉ बोपापुरकर ने यह भी स्पष्ट किया है कि आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए अब ज्यादा समय शेष नहीं है। 18 जनवरी को अंतिम तिथि निर्धारित की गई है और इससे पहले विद्यार्थी अपने आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर निश्चिंत हो जाएं। परीक्षा फार्म के साथ जमा करने वाले अनिवार्य दस्तावेजों की भी जानकारी जारी कर दी गई है। मांगे गए दस्तावेज या प्रमाण पत्रोें को दिए गए दिशा-निर्देश के अनुरूप निर्धारित क्रम में स्वयं प्रमाणित कर परीक्षा आवेदन के काउंटर में जमा करना होगा।


विशेष सुविधा प्रदान करते हुए महाविद्यालय का एक काउंटर भी परीक्षा फॉर्म भरने और जमा करने सुरक्षित रखा गया है। मांगे गए दस्तावेजों के साथ छात्र-छात्राएं अधिक जानकारी के लिए महाविद्यालय कार्यालय में दुर्गा शंकर (9691415465) से संपर्क किया जा सकता है। परीक्षा फार्म के साथ जमा करने वाले दस्तावेजों की संपूर्ण जानकारी भी दे दी गई है, जिन्हें स्वप्रमाणित कर परीक्षा फॉर्म के साथ केंद्र में जमा करना होगा।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने बताया कि प्राइवेट परीक्षा की तैयारी कर रहे संबंधित विद्यार्थी महाविद्यालय पहुंचकर आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।


अपने साथ जरूर लाएं यह दस्तावेज –

  1. आन लाईन परीक्षा आवेदन फार्म एवं चालान ।
  2. माईग्रेशन प्रमाण-पत्र (ओरिजनल)
    (वे जो पिछली कक्षा को किसी अन्य बोर्ड अथवा विश्विद्यालय से उत्तीर्ण किये हो) ।
  3. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर द्वारा जारी पात्रता प्रमाण-पत्र (ओरिजनल)
    (वे जो पिछली कक्षा राज्य के बाहर की विश्विद्यालय से उत्तीर्ण किये हो) ।
  4. गेप प्रमाण-पत्र (ओरिजनल) (लागू हो तो) ।
  5. ऐलाटमेंट की प्रति (केवल बी.एड. के लिए) ।
  6. 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नात्कोत्तर तथा पिछली कक्षा की स्वप्रमाणित अंकसूची की फोटो कापी।
  7. छत्तीसगढ़ राज्य का निवास प्रमाण पत्र ।
  8. छत्तीसगढ़ राज्य का जाति प्रमाण पत्र ।
  9. आधार कार्ड की छांयाप्रति (ऑप्शनल)।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]