तेज रफ्तार बाइक ने सड़क पार कर रहीं दो छात्राओं को मारी टक्कर, दोनों छात्राएं घायल, बाइक सवार युवक की मौत

भोपाल । कोलार थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बाइक ने पैदल सड़क पार कर रहीं दो छात्राओं को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों छात्राएं घायल हुई थीं। वहीं बाइक के फिसलने से घायल युवक को गंभीर अवस्था में हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना रविवार रात की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह है घटनाक्रम

कोलार थाने के एएसआइ संतोष कुमार ने बताया ग्राम सलैया निवासी कैलाश उर्फ इलाओ जामोद (26) निजी काम करता था। वह रविवार रात करीब आठ बजे बाइक से राजहर्ष कालोनी से होते हुए जा रहा था। तभी आईकान मैरीडियन कालोनी के पास सड़क पार कर रही मानसरोवर आयुर्वेदिक कालेज की दो छात्राओं को उसने अपनी बाइक से टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों के पैर व सिर में चोट आई थी। छात्राओं ने इसकी थाने में शिकायत की थी, जबकि बाइक समेत गिरने के कारण युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे हादसे के बाद हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर देर रात उपचार के दौरान घायल युवक की मौत हो गई।

बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत

उधर, ऐशबाग थाना क्षेत्र के रायसेन रोड अशोका इन्क्लेव के सामने बाइक सवार ने 76 वर्षीय वृद्ध को टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्वजन उन्हें रेडक्रास अस्पताल लेकर पहुंचे थे। वहां इलाज के दौरान सोमवार शाम करीब छह बजे के आसपास उनकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार शहंशाह गार्डन निवासी 76 वर्षीय दीनदयाल शर्मा निजी कंपनी से सेवानिवृत्त थे। स्वजनों ने बताया कि दीनदयाल शर्मा रोजाना खाना खाने के बाद रोजाना की तरह रविवार रात टहलने के लिए निकले थे। टहलते टहलते रायसेन रोड स्थित अशोका इन्क्लेव तक पहुंचे थे, तभी तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दीनदयाल शर्मा बेसुध होकर गिर गए थे। कुछ लोगों ने बाइक सवार को रोक लिया। उनको नाजुक हालत में अस्पताल भिजवाया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।