BREAKING: अमित शाह से मिले अमित जोगी, BJP में प्रवेश की अटकलें, कोरबा से हो सकते है लोकसभा प्रत्याशी !..

रायपुर। Amit Jogi met Amit Shah: छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के अध्यक्ष अमित जोगी ने कल नई दिल्ली में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की। इस भेंट के कई मायने निकल के सामने आ रहे हैं।राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जा रहे है कि श्री शाह से मुलाकात के बाद अमित जोगी भाजपा में शामिल हो सकते हैं!

आने वाले तीन महिनों में लोकसभा चुनाव होना है जिसकी तैयारी प्रदेश भाजपा में कर ली है।इस शिष्टाचार भेंट के बाद यदि अमित जोगी भाजपा में शामिल होते है तो उन्हें कोरबा से प्रत्याशी बनाया जा सकता है? अमित जोगी पूर्व मुख्यमंत्री अजीत कुमार जोगी के पुत्र है और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी पार्टी प्रमुख भी है।

विगत विधानसभा चुनाव 2023 में अमित जोगी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ पाटन विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े और हार गए।श्री जोगी कुछ दिनों पहले ही अपनी मां रेणु जोगी के साथ प्रदेश के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साव से मिलने पहुंचे थे। जिसकी तस्वीरें उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]