हरमनप्रीत कौर ने युवा खिलाड़ी पर फोड़ा हार का ठीकरा, सोशल मीडिया पर हो गई फजीहत, खुद की फॉर्म को लेकर घिरीं

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पास रविवार को ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की टी20 सीरीज में मात देने का शानदार मौका था. लेकिन हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने ये मौका गंवा दिया. दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से छह विकेट से हार गई. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. भारतीय टीम ने इस मैच में कम स्कोर बनाया था और ऑस्ट्रेलिया को 131 रनों का टारगेट दिया था. टीम इंडिया 19वें ओवर तक ये मैच ले गई और फिर मैच हार गई. मैच के बाद टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस हार के लिए युवा गेंदबाज श्रेयांका पाटिल को जिम्मेदार ठहराया. लेकिन हरमनप्रीत के बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है.

ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 12 गेंदों पर 15 रनों की जरूरत थी. हरमनप्रीत कौर ने 19वां ओवर पाटिल को दिया और टीम इंडिया इसी ओवर में मैच हार गई. मैच के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा था कि अगर पाटिल 19वें ओवर में दिशाहीन गेंदबाजी नहीं करतीं तो भारतीय टीम मैच जीत सकती थी. भारत ने पहले मैच में जीत हासिल की थी और दूसरे मैच में जीत उसे सीरीज पर कब्जा दिला देती. अब सीरीज का तीसरा मैच निर्णायक बन गया है.

हो रही है आलोचना

हरमनप्रीत के बयान के बाद उनकी जमकर आलोचना हो रही है. सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि हरमनप्रीत का 21 साल की युवा गेंदबाज पर हार का ठीकरा फोड़ देना अच्छा नहीं हैं. वहीं कुछ लोगों का ये भी कहना है कि हरमनप्रीत कौर खुद बल्ले से फेल रही हैं और इसके बाद वह एक युवा खिलाड़ी पर दोष कैसे लगा सकती हैं. एक यूजर ने लिखा कि अगर हरमनप्रीत 12 गेंदों पर छह रन बनाने के बजाए ज्यादा रन बनाती तो इससे काफी अंतर पड़ता. पाटिल ने इस मैच में चार ओवर गेंदबाजी की और 40 रन देकर एक विकेट लिया.

ऐसा रहा मैच

भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 130 रन बनाए. टीम की कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर सकी. दीप्ति शर्मा टीम की बेस्ट स्कोरर रहीं. वह 27 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 30 रन बनाने में सफल रहीं. ऋचा घोष 19 गेंदों पर 23 रन बना सकीं. सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 26 गेंदों पर 23 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एलिसा पैरी ने नाबाद 34 और फोबी लिचफील्ड ने नाबाद 18 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाई. इन दोनों के अलावा एलिसा हिली ने 26, बेथ मूनी ने 20 रनों की पारी खेली.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]