OMG ! कुत्ता खा गया लगभग 3 लाख रुपये के नोट, उल्टी और मल इकट्ठा कर रहे मालिक

बहुत से लोगों को कुत्ता पालना बहुत पसंद है, वे पालतू कुत्तों को अपने परिवार का सदस्य मानते हैं। वे उनके अच्छे-बुरे का हमेशा ख्याल रखते हैं और उन्हें सारी सुविधाएं देते हैं। यूं तो कुत्ते काफी वफादार होते हैं मगर वह मंजर काफी परेशानी भरा होता है जब कुत्ते की वजह से कभी-कभी मालिक ही परेशानी में पड़ जाते हैं।

ऐसी ही एक घटना में अमेरिका के एक पालतू कुत्ते ने अपने मालिक को गंभीर परेशानी में डाल दिया है। कुत्ते की इस आदत से मालिक को आर्थिक नुकसान हुआ।

अमेरिका के पेंसिल्वेनिया के रहने वाले क्लेटन और कैरी लॉ नाम के पति-पत्नी एक कुत्ते को पालते हैं। उन्हें हाल ही में पता चला कि उनके घर में रखे 4,000 डॉलर अचानक गायब हो गए हैं। भारतीय रुपये के लिहाज से इनकी कुल वैल्यू लगभग 3 लाख रुपये हैं। जब घर में जमा पैसे गायब हो गए तो लॉ दंपत्ति सदमे में आ गए। काफी खोजबीन के बाद उन्हें सच्चाई का पता चला। पता चला कि पालतू कुत्ते ने घर में रखे डॉलर के नोट खा लिए हैं। वे तुरंत अपने पालतू कुत्ते को पशु चिकित्सक के पास ले गए।

उन्होंने बैंक जाकर अपनी परेशानी को बताया। बैंक वालों से सुझाव दिया कि यदि नोट का सीरियल नंबर मिल जाए तो वे इन्हें बैंक में जमा करा सकते हैं। इसके बाद से दंपत्ति कुत्ते के मल और उल्टियों को इकट्ठा कर रहे हैं। उन्हें कुत्ते के मल और उल्टी से नोट एकत्रित हुए, जिसकी तस्वीरें और वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की। इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने भारतीय रुपये के लिहाज से 2 लाख 95 हजार के नोट मिले हैं। कपल ने एक वीडियो में बताया कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उन्हें अपनी जिंदगी में ऐसा काम करना पड़ेगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]