CG NEWS : थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप, वाहन मालिक सहित 33 लोगों से अवैध वसूली, SP से शिकायत

सक्ती। नगरदा थाना की टीआई सुनीता नाग बंजारे पर अवैध वसूली का गंभीर आरोप लगा है। माजदा वाहन मालिक सहित 33 लोगों से 38 हजार की वसूली करने संबंधी शिकायत एसपी एमआर आहिरे से की गई है। साथ ही कार्रवाई की मांग भी की गई है। वाहन मालिक दुर्गेश राठौर ने अपनी शिकायत में बताया कि गांव के लोगों को चांपा स्टेशन लेने गया था। जहां से गांव लौट रहे थे। इसी दौरान नगरदा थाना के पास टीआई सुनीता नाग बंजारे ने वाहन को रूकवाया और पूछताछ की।

पूछताछ मंे बताया कि काम के लिए दूसरे स्थान पर गए थे। हड़ताल की वजह से गांव लौटने के लिए साधन नहीं मिल रहा था। गांव के दुर्गेश राठौर को उन्होंने बुलाया था। टीआई बंजारे ने वाहन मालिक से 5 हजार और वाहन में सवार लोगों से 2-2 हजार की मांग करने लगी। नहीं देने पर गाड़ी को जाने नहीं देने और मानव तस्करी के आरोप में फंसाने की धमकी देकर अभद्र व्यवहार किया गया। रात होने की वजह से चालक ने रकम देने की बात कही तो टीआई सुनीता बंजारे ने पुलिस थाना की छत पर बुलवाया और मुंशी के हाथों रकम देने की बात कही। इसके बाद चालक ने मुंशी के हाथ में 38 हजार रूपए दे दिए। इसके बाद रजिस्टर में हस्ताक्षर कराया गया। इसका रसीद नहीं दिया गया। जब रसीद की मांग की तो पुलिस द्वारा रसीद बाद में देने की बात कही गई और नहीं दिया गया। फिलहाल मामले की शिकायत एसपी से की गई है।

शिकायत मिली है मामले की जांच चल रही है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
एमआर आहिरे, एसपी

शिकायत बबुनियाद है, देर रात थाना के सामने गाड़ी गुजर रही थी। गाड़ी में बड़ी संख्या में महिला पुरूष और बच्चे थे। उन्हें देखकर वाहन रूकवाया गया था। बाद में पता चला कि दूसरे राज्य से मजदूरी कर वापस लौट रहे थे। मामले में मोटर वाहन अधिनियम की धारा के तहत कार्रवाई की गई है। मजदूरों के परिजनों को बुलाकर उन्हें छोड़ दिया गया है।
सुनीता नाग बंजारे, टीआई

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]