36 वर्षीय वृद्ध नर भालू बबलू का निधन, 17 साल पहले राजस्थान से वन विहार लाया गया था

भोपाल। राजधानी के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में गुरुवार को सुबह 36 वर्षीय वृद्ध नर भालू बबलू का निधन हो गया है। वृद्धावस्था के कारण यह नर भालू विगत चार से पांच दिन से अस्वस्थ दिख रहा था और अपना पूरा भोजन नहीं ले पा रहा था। इस नर भालू को वन विहार के वन्यप्राणी चिकित्सक द्वारा अपनी निगरानी में लेकर उपचार किया गया, लेकिन उनके प्रयास सफल नहीं हो सके। वृद्धावस्था के कारण इसके आंतरिक अंगों में कमजोरी दिखाई दे रही थी।

राजस्थान से लाया गया था

उल्लेखनीय है कि उक्त नर भालू को राजस्थान में कलंदर से मुक्त कराया गया था और 17 साल पहले पांच मई 2006 को 19 वर्ष की आयु में उसे वन विहार लाया गया था। वन विहार में वाइल्ड लाइफ एसओएस द्वारा उक्त भालू की देखदेख की जा रही थी।

पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार

मृत भालू का पेास्ट मार्टम संचालक वन विहार एवं सहायक संचालक वन विहार तथा अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में वन्यप्राणी चिकित्सक डा. अतुल गुप्ता एवं वाइल्ड लाइफ एसओएस वन विहार के वन्यप्राणी चिकित्सक डा. रजत कुलकर्णी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मृत नर भालू का पोस्टमार्टम के बाद वन विहार राष्ट्रीय उद्यान परिसर में ही दाह संस्कार कर दिया गया।