अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ बिक्री करने वाले आरोपी गिरफ्तार, शिवरीनारायण पुलिस की कार्यवाही

पंकज खूंटे उम्र 20 वर्ष निवासी कुरियारी थाना शिवरीनारायण

आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया जाकर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

जांजगीर चाम्पा,04 जनवरी I मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लाने के लिए थाना स्टाफ एवं विशेष टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना स्तर एवं विशेष टीम गठित किया गया था कि दिनांक 04.01.2024 को मुखबीर सूचना मिला की आरोपी पंकज खूंटे निवासी कुरियारी द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री की जाती है कि सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया

मौके पर आरोपी के कब्जे से प्लास्टिक सफेद जरिकेन में रखे 5.5 लीटर कच्ची महुआ शराब भरी हुई कीमती ₹550 को बरामद किया जाकर आरोपी के विरूद्ध थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 07/ 24 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विधिवत् कार्यवाही किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर दिनांक 04.01.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में निरी. अशोक द्विवेदी थाना प्रभारी शिवरीनारायण, उप निरीक्षक संतोष सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक तारिकेश पांडे का सराहनीय योगदान रहा।