रायपुर। रायपुर की सिलतरा चौकी पुलिस ने अवैध शराब बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी राजकुमार टंडन के कब्जे से 63 पौवा देशी-अंग्रजी शराब बरामद कर जब्त की गई है।
दरअसल 3 जनवरी को चौकी सिलतरा थाना धरसींवा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि सिलतरा स्थित ग्राम नेउरडीह आंगन आडिल पारा पास एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व चौकी प्रभारी सिलतरा के नेतृत्व में चौकी सिलतरा पुलिस की टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताए उक्त स्थान पर जाकर देखने पर एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम राजकुमार टंडन निवासी धरसींवा रायपुर बताया। शराब बिक्री करने के संबंध में राजकुमार टंडन से वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर आरोपी राजकुमार टंडन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें 63 पौवा देशी/अंग्रजी शराब एवं बिक्री रकम जुमला कीमती लगभग 7,500/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 08/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार आरोपी
राजकुमार टंडन पिता स्व. घासीराम टंडन उम्र 45 साल निवासी आडिल पारा ग्राम नेउरडीह थाना धरसीवा जिला रायपुर।
[metaslider id="347522"]