राज्य में बड़ी संख्या में प्रशानिक सर्जरी को लेकर श्रम व उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन का बड़ा बयान आया समाने, बोले…

रायपुर, 04 जनवरी । प्रदेश में बड़ी संख्या में प्रशानिक सर्जरी पर श्रम व उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा है कि प्रदेश में आईएएस अफ़सरों का फेरबदल किसी भी अफसर पर कार्रवाई नहीं है. यह फेरबदल कार्य में तेजी और सरकारी कार्य में कसावट लाने के लिए किया गया है. इससे जनता की सेवा बेहतर तरीके से होगी.

उन्होंने कहा मुख्यमंत्री विष्णुदेव जी के नेतृत्व में औऱ भाजपा के केंद्रीय नेताओ के मार्ग दर्शन में छतीसगढ़ का सर्वांगीण विकास होगा, शासन की योजनाओं लाभ जरूरत मंद लोगों को सुगम तरीके से मिले इस प्रकार सरकार का पूरा ध्यान रहेगा, किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जायेगी.

मोदी जी के सामने कभी नहीं टिकेगी कांग्रेस


:इस दौरान श्रम व उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने दिल्ली में हो रहे एआईसीसी की बैठक पर भी निशाना साधा है और उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पूरे देश से समाप्त हो रही है. मोदी के सामने नहीं टिकने वाली है. वो चाहे कितनी भी बैठक कर ले उनका नामो निशान भारत से मिटने वाला है.


88 IAS और 1 IPS का तबादला


राज्य के 89 अधिकारियों तबादला कर दिया गया.
इनमें से 88 आईएएस एक आईपीएस मयंक श्रीवास्तव का नाम शामिल है. मुख्यमंत्री ने आईपीएस मयंक श्रीवास्तव को आयुक्त-सह-संचालक जनसंपर्क बनाया गया है.