03 जनवरी Iभारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिवर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा ने जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (रिटर्निंग ऑफिसर), तहसीलदार, सहायक (रिटर्निंग ऑफिसर) को पत्र प्रेषित कर कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग की मंशा है कि निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारी – कर्मचारी/संस्थाओं को उनके द्वारा 01 जनवरी 2023 के पश्चात संपादित उत्कृष्ट निर्वाचकीय कार्यो को प्रोत्साहित करने के लिए जिला एवं राज्य स्तर पर आयोजित होने वाल राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाये।
उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के मंशा के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में क्रियाशील फोटोयुक्त मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता तिथि 01 अक्टूबर 2023 एवं मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण तथा छत्तीसगढ़ में सम्पादित विधानसभा निर्वाचन 2023 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी – कर्मचारी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2024 के कार्यक्रम में पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया है।
जिसमें जिला एवं राज्य स्तरीय पुरस्कार दिया जायेगा। इनमें जिला स्तरीय पुरस्कार में बीएलओ पुरस्कार एवं प्रोफेसर नोडल ऑफिसर पुरस्कार शामिल है। इसी तरह राज्य स्तरीय पुरस्कार में प्रदेश में किसी एक जिला विशेष को राज्य स्तरीय सर्वश्रेष्ठ जिला पुरस्कार, स्वीप कार्ययोजना के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसी एक जिला को राज्य स्तरीय सर्वश्रेष्ठ जिला (स्वीप) पुरस्कार,उत्कृष्ट आरओ/एआरओ अधिकारी पुरस्कार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी पुरस्कार, निर्वाचन पर्यवेक्षक पुरस्कार, निर्वाचकीय कार्यो में उत्कृष्टता के साथ कार्य करने वाले व्यक्ति/संस्था/पदाधिकारी को राज्य स्तर पर विशेष जूरी पुरस्कार, सर्वश्रष्ठ क्रियेटिव/स्लोगन तैयार करने वाले अधिकारी/कर्मचारी को राज्य स्तरीय प्रोत्साहन पुरस्कार, ईआरओ एवं एईआरओ पुरस्कार, सहायक प्रोग्रामर पुरस्कार एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर पुरस्कार शामिल है। इस पुरस्कार के नामांकन के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय गरियाबंद में जानकारी के साथ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
[metaslider id="347522"]