निर्वाचन के राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए 10 जनवरी तक नामांकन आमंत्रित

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 3 जनवरी I भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी के अवसर पर राज्य स्तर पर निर्वाचन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को पुरस्कार करने का निर्णय लिया है। पुरस्कार प्राप्त करने हेतु उत्सुक समस्त जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) अपने जिला में निर्वाचन से संबंधित संपन्न गतिविधियों को निरूपित करते हुए अपना प्रतिवेदन राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रारूप में 10 जनवरी 2024 तक सीधे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ रायपुर को प्रेषित करेंगे। इन राज्य स्तरीय पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ जिला पुरस्कार (प्रारूप-1), मतदाता जागरूकता में सर्वश्रेष्ठ जिला (स्वीप) पुरस्कार (प्रारूप-2) शामिल है। उत्सुक आरओ व एआरओ अपना प्रतिवेदन राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रारूप (3) में 10 जनवरी 2024 तक सीधे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ), छत्तीसगढ़ रायपुर को प्रेषित करेंगे। उत्सुक उप जिला निर्वाचन अधिकारी (प्रारूप-4) में और निर्वाचन पर्यवेक्षक (प्रारूप -5) में अपना नामांकन संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुशंसा प्रस्ताव सहित 10 जनवरी 2024 तक सीधे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ रायपुर को प्रेषित करेंगे।

डीईओ द्वारा ईआरओ-एईआरओ के लिए संभागायुक्त को नामांकन 5 जनवरी तक

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा ईआरओ पुरस्कार हेतु प्रारूप-8 में और एईआरओ पुरस्कार हेतु प्रारूप-9 में नामांकन संभागायुक्त को 5 जनवरी 2024 तक प्रेषित किया जाएगा। उत्सुक सहायक प्रोग्रामर द्वारा पुरस्कार प्रारूप-10 में और डाटा एंट्री ऑपरेटर द्वारा पुरस्कार प्रारूप-11 में संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) को 5 जनवरी 2024 तक प्रस्तुत करेंगे। जिसे डीईओ द्वारा संभागायुक्त को 8 जनवरी 2024 तक प्रेषित किया जाएगा। संभागायुक्त को प्राप्त नामांकन का चयन कर सीईओ को 10 जनवरी तक चयनित विवरण भेजा जाएगा।

जूरी और स्लोगन पुरस्कार हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय में नामांकन 5 जनवरी तक

विशेष जूरी और क्रियेटिव स्लोगन पुरस्कार के लिए निर्वाचकीय कार्यों में उत्कृष्टता के साथ कार्य करने वाले उत्सुक व्यक्ति, संस्था, पदाधिकारी, निर्वाचन प्रक्रिया में समयावधि में संपादित निर्वाचकीय कार्यों में अपने योगदान एवं उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए रंगीन फोटो एवं वीडियो क्लिप, न्यूज पेपर कटिंग को संलग्न कर अपना नामांकन राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रारूप-6 में और सर्वश्रेष्ठ क्रियेटिव स्लोगन के लिए प्रारूप-7 में संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) को 5 जनवरी 2024 तक प्रस्तुत करेंगे, जिसे डीइओ द्वारा अनुशंसा सहित सीईओ छ.ग. को प्रेषित किया जाएगा। सर्वश्रेष्ठ क्रियेटिव नारा लेखन (स्लोगन) अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिला एवं राज्य स्तर पर समाचार पत्रों में प्रकाशन हेतु, सोशल मीडिया में प्रयोग तथा होर्डिंग, बैनर, पोस्टर और दीवारों पर नारा लेखन में प्रयुक्त होने वाले क्रियेटिव एवं मतदाता जागरूकता के संदेशों को उत्कृष्टता से डिजाइन करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा।