खरगोन। जिले के ऊन थाना क्षेत्र के केली में इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणी करने पर वर्ग विशेष के एक युवक को गिरफ्तार किया है।आरएसएस के पदाधिकारियों की शिकायत पर कार्रवाई हुई है।
पुलिस गांव पहुंची तो भीड़ जमा हो गई
टीआई लक्ष्मण सिंह लौवंशी के अनुसार बुधवार को सुबह 9 बजे 28 वर्षीय फैजान पुत्र निजाम युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस जैसे ही गांव पहुंची तो भीड़ एकत्रित हो गई। कुछ लोग उसके बचाव में भी आ गए। पुलिस ने उन्हें हटाया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर थाने लाया गया।
आरएसएस पदाधिकारियों ने की थी शिकायत
पुलिस ने बताया कि मंगलवार को आरएसएस संगठन के पदाधिकारियों ने शिकायत में बताया कि फैजान ने मोबाइल पर चैटिंग में हिंदू धर्म के बारे में अभद्र टिप्पणी की है। इस चैटिंग का स्क्रीन शाट लेकर शिकायत की गई है।इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।
युवती से चैटिंग, वायरल के बाद गिरफ्तारी
पुलिस के अनुसार फैजान ने किसी युवती से चैटिंग की है। इस चैटिंग में फैजान ने आपत्तिजनक टिप्पणी की है। युवती ने इसका स्क्रीन शाट लेकर रिकार्डिंग की और वायरल कर दी।वायरल के बाद आरएसएस के पदाधिकारियों द्वारा पुलिस को शिकायत की गई।
[metaslider id="347522"]