Gold-Silver Price Today: 2024 में महंगा हो रहा गोल्ड और सिल्वर, चेक करें आपके शहर में क्या है सोने-चांदी का भाव

Gold-Silver Latest Price: 2 जनवरी, 2024 को सर्राफा बाजार में सोना और चांदी महंगा हुआ है। आज राजधानी दिल्ली में 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 64,200 रुपया में मिल रहा है। वहीं ग किलो चांदी की कीमत 78900 रुपये हो गई है। कोटक सिक्युरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट रविंद्र राव द्वारा जारी बयान के अनुसार इस साल सोने के नाम एक नया रिकॉर्ड बन सकता है। उनका कहना है कि इस साल के अंत तक गोल्ड प्राइस 70,000 रुपये तक पहुंच सकती है। अगर आप भी गोल्ड या सिल्वर खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको एक बार अपने शहर के गोल्ड के लेटेस्ट रेट जरूर चेक करना चाहिए।

गोल्ड की कीमतों में तेजी

आज गोल्ड अपने पिछले बंद की तुलना में आज गोल्ड की कीमत 208 रुपये चढ़ गया है। जबकि, कल के कारोबारी सत्र में गोल्ड 63,920 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। सोने में आई तेजी को लेकर एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा कि कमजोर रुपये और मजबूत अंतरराष्ट्रीय सोने की कीमतों के बाद घरेलू सोने की कीमतों में तेजी आई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार मजबूत वैश्विक संकेतों और रुपये में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सोने की कीमतें 280 रुपये उछलकर 64,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गईं। आज वायदा कारोबार में एमसीएक्स पर सोने का फरवरी कॉन्ट्रैक्ट 208 रुपये बढ़कर 63,528 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। विदेशी बाजारों में सोना 2,073 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर ऊंचे भाव पर थे।

चमक गई चांदी

आज सोने के साथ चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली है। आज चांदी 300 रुपये बढ़कर 78,800 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। आज वायदा कारोबार में चांदी का मार्च अनुबंध 405 रुपये बढ़कर 74,795 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। विदेशी बाजारों में चांदी 24 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर ऊंचे भाव पर थे।

आपके शहर में क्या है सोने की कीमत

  • दिल्ली में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 64,270 रुपये है।
  • मुंबई में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 64,090 रुपये है।
  • कोलकाता में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 64,090 रुपये है।
  • चैन्नई में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 64,580 रुपये है।
  • बेंगलुरु में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 64,090 रुपये है।
  • हैदराबाद में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 64,090 रुपये है।
  • चंडीगढ़ में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 64,270 रुपये है।
  • जयपुर में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 64,270 रुपये है।
  • पटना में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 64,140 रुपये है।
  • लखनऊ में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 64,240 रुपये है।