संत शिरोमणि परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी का 267 व जयंती समारोह दो दिवसीय पंथी नृत्य का रखा गया कार्यक्रम

कोरबा, 1 जनवरी I समाज एवं सत्ता आधार जन्म उत्थान सेवा समिति गिरोधपुरी शाखा राजगामार के द्वारा संत शिरोमणि परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी का 267 व जयंती समारोह दो दिवसी पंथी नित्य कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें 29 12 2023 को कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीफल फोड़ करके पूजा अर्चना के बाद कार्यक्रम शुभारंभ किया गया एवं 30 12 2023 को श्वेत झंडा रोहन के बाद समापन हुआ I

इस कार्यक्रम में 93 पंथी एवं लोक नृत्य स्कूली बच्चों ने भाग लिया जो बड़े शांतिपूर्ण ढंग से कार्यक्रम संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला आईपीएस जिला कोरबा उपस्थित हुए उन्होंने अपने उद्बोधन में बोला कि बाबा जी का सबसे पहले मैं उन नारा के बारे में बताता हूं जिसमें बाबा जी ने बोला था की मनके मनके एक समान जो कि इस कार्यक्रम में देखने को मुझको मिल रहा हैI मातृशक्ति एवं बच्चों की बड़ी संख्या में उपस्थित दिख रहा है तो मैं अपने मां बहनों से निवेदन करना चाहूंगा कि अपने बच्चों को अच्छे से अच्छा शिक्षा दें और अच्छा अच्छा बनने का उन्हें इंसान बनाएं अगर अच्छा शिक्षा रहेगा तो हर व्यक्ति ऊंचा स्थान में जा सकता है मैं भी गवर्नमेंट स्कूल में पढ़ाई करके पुलिस अधीक्षक बना हूं मैंने पता किया कि ऊंचे स्थान में जाने के लिए क्या करना पड़ता है तो मेरे को पता चला कि इसके लिए सही शिक्षा जरूरी है और इसके पीछे मेरी मां की हाथ था जिन्होंने मुझको अच्छा शिक्षा देने में मदद किया इसलिए मैं आज पुलिस अधीक्षक हूं और मेरे बातों के सुनने के लिए आप लोग आए हैं बड़े संख्या में आज आप सब लोग विचार को सुनने के लिए यहां उपस्थित हैं अगर मैं पुलिस अधीक्षक नहीं होता तो आप लोग यहां उपस्थित नहीं होते तो मैं आप लोग को बस यही गुजारिश करना चाहूंगा मातृ शक्तियों से की अपने बच्चों को अच्छे से अच्छा शिक्षा दें और पढ़ा-लिखी कराकर केबड़े बनाने की कोशिश करें संत शिरोमणि परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी ने और गुरु संतों ने भी बोला था कि सत्य बोलो और सही रहो एक अच्छे इंसान बनने की कोशिश करो और बड़ा आदमी बनने के लिए सत्य बोलना पड़ता है बाबा जी ने बोला था मैं मनके मनके एक समान जो राजगामार के धरती इस पंथी कार्यक्रम में देखने को मिल रहा है सभी समाजों के लोगों ने एक साथ इकट्ठे होकर के सर्व समाज के द्वारा पंथी नित्य एवं संस्कृति कार्यक्रम आयोजन किए हैं और देखने के लिए आए हैं और सभी लोग प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं यह बड़े खुशी की बात है इस जयंती 267वीं में देखने को मिल रहा है I बस बस में चलते-चलते एक ही आप लोग से निवेदन करना करते जा रहा हूं कि आप अपने बच्चों को सही दिशा दें और अपने बच्चों को नशा से दूर रखें और अच्छे से अच्छा शिक्षा दें यही आशा रखता हूं कि आने वाले 1 तारीख को नव वर्ष है आप लोग को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं और आशा रखता हूं की गाड़ी हेलमेट पहन कर चलाएं और नशा से दूर रहें और अपने परिवार के साथ घर में एक साथ नव वर्ष मनाए अपने घरों में अपने परिवार के साथ नव वर्ष मनाए और गाड़ी छोटे बच्चों को ना दें और अगर गाड़ी आप लोग अपने बच्चा को देते हैं तो नाबालिक बच्चों को देते हैं तो कुछ भी दुर्घटना हो सकता है अगर दुर्घटना से बचाना है तो बिना नशा के हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाएं जिससे कि आप एवं आपके बच्चे सुरक्षित रहें के और नशा से दूर रहे गलत कार्यों से दूर रहें अच्छे इंसान बढ़ाने का कोशिश करें अगर अच्छा कार्य और सही और सत्य बोलना मानव का आभूषण है पड़ेगा बाबा जी का यही संदेश था सत्य बोलो और सही रहो सत्य ही ऐसा एक शक्ति है जो इंसान को बड़ा आदमी बनासकता है ऐसा बोलते हुए उन्होंने अपना उद्बोधन रखा और हार्दिक नववर्ष की शुभकामना दिए और संत शिरोमणि परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की 267 सी जयंती का भी सभी नागरिकों को बहुत-बहुत बधाई दिए और आभार व्यक्त किया कि आप लोगों ने बुलाया जिससे मैं आप लोग को बारंबार जय सतनाम के साथ बधाई देता हूं इस कार्यक्रम आयोजन समिति सर्व समाज के अध्यक्ष दिनेश कुमार कुर्रे एवं उनके समिति के सभी सदस्यों को बहुत-बहुत बाबा जी का जयंती का हार्दिक शुभकामना और दिनेश कुमार कुर्रे जी ने मुझको इस कार्यक्रम आमंत्रित करके मेरे को जो सम्मान दिए उसके लिए मैं समिति का और सर्व समाज के सभी पदाधिकारी का मैं आभार व्यक्त करता हूं कि आप लोगों ने जो मुझे सम्मान दिया इस बाबा जी के जयंती में बुलाकर सम्मान दिए हैं उसके लिए मैं बहुत-बहुत आप लोग को धन्यवाद देता हूं दिनांक 29 12 2023 को संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी का जयंती शुभारंभ हुआ शुभारंभ दिनांक 29 12 2023 को हमारे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जैसी मिश्रा नंबर 45 बी के मिश्रा प्रबंधक खनन 67 खदानराजगामार कलारी प्रबंधक राजगामार थे अध्यक्षता वरिष्ठ समाज सेवी रामविलास पाल ने किया अतिविस्तृत तिथि में अलख नारायण शर्मा प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर राजगामार श्रीमती उमा देवी कंवर सचिव ग्राम पंचायत श्रीमती गीता यादव सर्व यादव समाज जिला अध्यक्ष कोरबा किशोर राय डॉ विश्वास लीला कुमार यादव श्रीमती श्रीमती उषा खंडे दिनांक 30 12 2023 दिन शनिवार को श्वेत झंडा का रोहन किया गया ग्रहण किया गया इस दिन का मुख्य अतिथि जितेंद्र शुक्ला आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला कोरबा छत्तीसगढ़ अधीक्षता मनीराम जांगड़े प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय सतनामी युवा कल्याण समिति छत्तीसगढ़ विशिष्ट अतिथि भुवनेश्वर बंजारा वरिष्ठ अधिवक्ता जिला जांजगीर चांपा महंत मोहर दास जिला उपाध्यक्ष भारतीय मानिकपुरी समाज संतोष दास जिला अध्यक्ष भारतीय मानिकपुरी समाज कोरबा प्रकाश पुंज दिनकर कुंज राम साहू मंगलू यादव दूसरे दिन पंथी नित्य का प्रतियोगिता रखा गया था I

जिसका निर्णायक मंडली भोज राम सुमन बसंत जटवार रमाबाई का सुमन दास थे कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार कुर्रे सचिव धन बहादुर थापा कोषाध्यक्ष डॉक्टर रामलाल लहरे उपाध्यक्ष कमल बंजारे संयुक्त सचिव खेमलाल भारद्वाज सदस्य मुकेश पतले मकरध्वज रवि मिरर भोजनालय व्यवस्थापक बुधवार तुलाराम बंजारा पंकज बंजारा सुनील चौरसिया तोरण चंद्र गोपाल कोट आदि पंचराम आदित्य गणेशाराम थापा नंदलाल कार्स अर्जुन दास सुमित साहू लोगों का लोगों का बहुत बड़ा योगदान रहा और बड़े पैमाने पर 48 घंटा का विशाल भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें सर्व समाज के लोगों ने बाबा जी का प्रसाद ग्रहण किया महिला कार्यकर्ताओं में श्रीमती उषा देवी कुर्रे प्रियंका बंजारे राजकुमारी लोगों का भी कार्यक्रम में बड़ा योगदान रहा सभी स्कूल के प्राचार्य एवं संस्कृति प्रभारी ने भी बड़े चढ़कर के भाग लिए और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजगामार ज्ञान ज्ञानदीप मंदिर उत्तर मध्य विद्यालय राजगामा सरस्वती शिशु मंदिर उत्तर माध्यमिक विद्यालय राजगामार श्री अग्रसेन गुरुकुल उत्तर माध्यमिक विद्यालय राजगामार बीकन इंग्लिश स्कूल हाई स्कूल ओमपुर राजकुमार शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ओमपुर राजकुमार पूर्व माध्यमिक शाला गॉडमा शासकीय प्राथमिक शाला डोमड़ी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बुंदेली शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुंदेली शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खेड़ा कछार शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला राजगामार प्राथमिक शाला छिंदवाड़ा कवि बच्चन ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिए योगदान रहा I