Ind vs SA in Cape town: बॉक्सिंग डे टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम एक बार फिर केप टाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले करेंगी। इस बीच अब केप टाउन का शानदार न्यूलैंड्स स्टेडियम इस मैच की मेजबानी करेगा।
डीन एल्गर करेंगे कप्तानी-
इस बीच अब टेम्बा बावुमा की गैरमौजूदगी में डीन एल्गर अपने करियर के आखिरी टेस्ट में टीम की कमान संभालेंगे। अब भारतीय टीम न्यूलैंड्स में अपने खराब रिकॉर्ड को बेहतर बनाना चाहेगी। ऐसे में भारत ने केप टाउन में खेले गए पिछले 6 मैचों में से चार में जीत और दो में ड्रा का सामना किया है। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने केप टाउन में पिछले 20 मैचों में से सिर्फ 2 में हार का सामना किया है। अब भारत के लिए सीरीज में बराबरी की राह आसान नहीं होगी।
आइए देखते हैं केप टाउन में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड-
- जनवरी 1993 में भारत बनाम दक्षिण अफ़्रीका – ड्रा
- जनवरी 1997 में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका – 282 रनों से हार
- जनवरी 2007 में भारत बनाम दक्षिण अफ़्रीका – 5 विकेट से हार
- जनवरी 2011 में भारत बनाम दक्षिण अफ़्रीका – ड्रा
- जनवरी 2018 में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका – 72 रन से हार
- जनवरी 2022 में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका – 7 विकेट से हार
इसके अलावा केपटाउन की धरती पर भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिकेट के गॉड सचिन तेंदुलकर के नाम हैं। आइए देखते हैं केपटाउन में सबसे ज्याद बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट-
- सचिन तेंदुलकर ने 7 पारियों में 489 रन बनाए हैं
- सौरव गांगुली ने 4 पारियों में 165 रन बनाए हैं
- गौतम गंभीर ने 2 पारियों में 157 रन बनाए हैं
- विराट कोहली ने 4 पारियों में 141 रन बनाए हैं
- ऋषभ पंत ने 2 पारियों में 127 रन बनाए हैं
केपटाउन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज-
- वागल श्रीनाथ – 4 पारियों में 12 विकेट
- अनिल कुंबले – 6 पारियों में 11 विकेट
- जसप्रित बुमराह – 4 पारियों में 10 विकेट
- जहीर खान – 4 पारियों में 9 विकेट
- मोहम्मद शमी – 4 पारियों में 7 विकेट
[metaslider id="347522"]