नए वर्ष से प्रदेश में बारिश का दौर होगा शुरू, सरगुजा संभाग और उससे लगे जिलों में वर्षा का रहेगा विशेष असर

रायपुर,01 जनवरी । नया साल- 2024 का स्वागत बारिश से होने वाला है। मौसम विभाग का कहना है कि एक जनवरी सोमवार से प्रदेश में बारिश का दौर शुरू होगा, विशेषकर सरगुजा संभाग और उससे लगे जिलों में वर्षा का असर रहेगा। इसके बाद तीन जनवरी से बस्तर संभाग में भी बारिश का सिलसिला शुरू होगा। विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ द्रोणिका के प्रभाव से प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव आने वाला है। पूर्व से गर्म और नम हवाएं आ रही हैं, जिसकी वजह से प्रदेश के न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना बनी हुई है।

पांच जनवरी तक ऐसा ही रहेगा मौसम

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि पांच जनवरी तक प्रदेश में मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा और बादल छाने के साथ ही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश के भी आसार हैं। इसके बाद सात जनवरी से न्यूनतम तापमान में गिरावट शुरू होगी और ठंड में बढ़ोतरी होगी। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष ठंड ज्यादा पड़ने की उम्मीद है।