फॉस्टर केयर अंतर्गत एक बालिका का प्लेसमेंट किया गया

जिले में पोषण देखरेख (फॉस्टर केयर) स्थापन का पहला प्रकरण

बेमेतरा 28 दिसंबर 2023 – फॉस्टर केयर के लिए चिन्हांकित एक बालिका का प्लेसमेंट बाल कल्याण समिति-जिला बेमेतरा के आदेश से रायपुर जिले के निवासी श्रीवास्तव परिवार में हुआ। उक्त बालिका बाल कल्याण समिति बेमेतरा के आदेशानुसार शासकीय बालक (बालिका) गृह रायपुर में संस्थागत थी। बालिका गृह में पोषण देखरेख के सत्र के पश्चात बालिका द्वारा परामर्शदाता के समक्ष फॉस्टर में जाने हेतु सहमति प्रदान की गई थी। जिसके पश्चात पोषण देखरेख हेतु प्रक्रिया शुरू की गई। परिवार व बालिका दोनो ही काफी उत्साहित नजर आए।

बाल कल्याण समिति जिला बेमेतरा, जिला कार्यक्रम अधिकारी बेमेतरा, जिला बाल संरक्षण अधिकारी बेमेतरा एवं जिला बाल संरक्षण इकाई बेमेतरा इस मामले को ले कर काफी उत्सुक थे व सारी औपचारिकताएं किशोर न्याय अधिनियम के प्रावधानों के अनुरूप पूर्ण किया गया। साथ ही समिति के सभी सदस्यों द्वारा बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई। इस पूरी प्रक्रिया में संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग बाल कल्याण समिति बेमेतरा जिला बाल संरक्षण अधिकारी बेमेतरा गैर संस्थागत अधिकारी बेमेतरा का बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रही। साथ ही बाल कल्याण समिति रायपुर, प्रभारी जिला बाल संरक्षण अधिकारी रायपुर, जिला बाल संरक्षण इकाई रायपुर, ग्राम पंचायत नरी के सरपंच एवं पंचगण तथा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन अल्टरनेटिव केअर के द्वारा इस पूरी प्रक्रिया में पूर्ण रूप से सहयोग मिला। अवगत होवें कि यह बेमेतरा में पोषण देखरेख (फॉस्टर केयर) स्थापन का पहला प्रकरण है।