Earthquake : यहां लगे भूकंप के जोरदार झटके, रिक्टर स्केल पर 6.3 रही तीव्रता

जापान में आज भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। करीब 6.3 तीव्रता का भूकंप आया है, जिससे लोगों में अफरा तफरी मच गई। भूकंप ने जापान के कुरिल द्वीप को हिट किया है। अचानक धरती हिली और लोगों में भगदड़ मच गई। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि अभी इस भूकंप से जान माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन लोग दहशत में हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 3 दिन में तीसरी बार आज भूकंप आया है। 26 दिसंबर की दोपहर 12 बजे जापान के इज़ू आइलैंड्स (Izu Islands) में भूकंप आया था। अगले दिन 27 दिसंबर को जापान के ही होक्काइडो क्षेत्र में भूंकप के झटके लगे थे। आज तीसरे दिन कुरिल द्वीप में भूकंप के झटके लगे हैं।

जापान की जियोफ़िज़िक्स एजेंसी के अनुसार, जापान में 26 दिसंबर को आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.9 थी और इस भूकंप की गहराई 431.3 किलोमीटर रही, लेकिन इस भूकंप से किसी भी प्रकार के जान माल की हानि नहीं हुई। 27 दिसंबर को भूकंप की तीव्रता 5 थी और इसकी गहराई 65.5 किलोमीटर थी। वहीं आज कुरिल द्वीप को 6.3 की तीव्रता वाले भूकंप ने हिट किया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]