प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत कुंदला और ओरछा में लगाई जाएगी शिविर

नारायणपुर । अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ओरछा द्वारा प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत योजनाओं का क्रियान्वयन किये जाने हेतु विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों का ड्यूटी लगाई गई है। विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह को सामाजिक तथा आर्थिक स्थिति में सुधार लाने हेतु प्रधानमंत्री जनमन योजना का कियान्वयन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री जनमन योजना का मूल उद्देश्य विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूहों की सामाजिक तथा आर्थिक स्थिति में सुधार करना है, ताकि पीवीटीजी परिवारों का त्वरित गति के साथ सामाजिक और आर्थिक स्तर में उन्नयन के साथ ही प्रत्येक परिवार को शासकीय योजना का लाभ मिल सके. ऐसा सुनिश्चित किया जाना मिशन के माध्यम से नियत किया गया है। इस योजना से विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह को लाभांवित करने हेतु ग्राम ओरछा, कुन्दला एवं मुरहापदर में 28 से 30 दिसम्बर तक तथा 1 से 2 जनवरी 2024 तक शिविर आयोजित किया जायेगा। उक्त शिविर को सफल बनाने हेतु ग्राम कुन्दला एवं मुरहापदर में खण्ड शिक्षा अधिकारी विकासखण्ड ओरछा को तथा ग्राम ओरछा में सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी विकासखण्ड ओरछा को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए अनुभाग ओरछा अर्न्तगत सभी कार्यालय राजस्व, वन विभाग, कृशि, खाद्य, जल संसाधन, क्रेडा, पंचायत, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विभाग, महिला एवं बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय प्रमुख के अधिनस्त कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। आधार कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु कुंदला शिविर के लिए डाटा एन्ट्री ऑपरेटर प्रीतम और देवसिंह की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार ओरछा शिविर के लिए डाटा एन्ट्री ऑपरेटर श्री रत्ती की ड्यूटी लगाई गई है।