महासमुंद । एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के संभाग स्तरीय बाल वैज्ञानिक मॉडल प्रदर्शनी में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भोरिंग के छात्रों ने अपना मॉडल प्रस्तुत किया एवं राज्य स्तर पर चयनित हुए है। राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक मॉडल प्रदर्शनी में चयन होने पर प्रतिभागियों को कलेक्टर प्रभात मालिक ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है।
प्रभारी प्राचार्य महेंद्र टंडन ने बताया कि विद्यालय के 9 छात्र-छात्राएं खुशांक दीवान, उमेश बरिहा, अंकिता माछू, ईशिका ठाकुर, रचना दीवान, नम्रता ध्रुव, ब्रह्मदेव बरिहा, मोनिका राठिया, रागिनी ध्रुव, विद्यालय के शिक्षक नंदिनी साहू, इंदुरानी साहू एवं देवव्रत देवांगन के साथ आधुनिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम, एकीकृत कृषि प्रणाली, और पोस्टर विधा में 3 मॉडल प्रस्तुत किए गए। जिसमें से ट्रांसपोर्ट सिस्टम और एकीकृत कृषि प्रणाली को प्रथम स्थान एवं पोस्टर को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। यह संभाग स्तरीय प्रतियोगिता धमतरी स्थित एकलव्य विद्यालय में आयोजित किया गया तथा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास धमतरी रेशमा खान के द्वारा चयनित प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। सहायक आयुक्त शिल्पा साय ने चयनित प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
[metaslider id="347522"]