C.G. BREAK : कलेक्टर का आदेश, “गुटखा रखें है तो हॉस्पिटल में नहीं मिलेगी एंट्री”

बिलासपुर, 28 दिसम्बर । बिलासपुर संभाग के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में मरीजों के इजाल में लापरवाही और परिजनों को मिल रही असुविधा के साथ ही अस्पताल की अव्यवस्थाओं और लापरवाही के मद्देनज़र बिलासपुर कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने सिम्स मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल का सरप्राइज निरीक्षण किया।

सिम्स अस्पताल में पसरी गंदगी और मरीजों को जमीन में बैठे देख कलेक्टर अवनीश कुमार शरण खासा नाराज हुए और अस्पताल प्रबंधन को एक घंटे के भीतर मरीज के परिजनों के बैठने के लिए आरामदायक कुर्सी लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर के सख्त रुख को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने निर्धारित समयसीमा में निर्देश का पालन किया।

वहीं सिम्स अस्पताल के दिवारों पर गुटखा के थूकने के दाग पर कलेक्टर ने फौरन आदेश दिया कि कोई भी गुटखा खाते हुए और गुटखा लेकर अस्पताल में प्रवेश न करे। इसकी जांच और गेट पर ही ऐसे परिजनों को रोकने के लिए सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाने और अस्पताल परिसर में ऐसा करते पाए जाने वालों के खिलाफ पांच सौ रूपये की चलानी कार्यवाही करने के आदेश दिए गए हैं।