सरकार ने दो महिला कमांडोज को दिया आउट ऑफ टर्न

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिले में महिला कमांडोज की टुकड़ी नक्सलियों के कोर इलाके में घुसीं, हार्डकोर नक्सली कमांडर हूंगा वट्टी का एनकाउंटर किया, अब सरकार ने इस टुकड़ी में से दो महिला कमांडोज को आउट ऑफ टर्न दिया है।

सुनैना पटेल और रेश्मा कश्यप छत्तीसगढ़ और बस्तर की ही नहीं बल्कि देश की पहली ऐसी महिला कमांडोज हैं जिन्हें नक्सलियों का एनकाउंटर करने के बाद आउट ऑफ टर्न दिया गया है। ये दोनों दंतेवाड़ा में DRG की दंतेश्वरी फाइटर्स में तैनात हैं। दंतेवाड़ा में साल 2021 में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, कटेकल्याण थाना क्षेत्र के जंगमपाल और गादम के बीच नक्सलियों का जमावड़ा है। यहां नक्सली कमांडर हूंगा वट्टी भी मौजूद है। सारे नक्सली हथियारों से लैस हैं। इसी सूचना के बाद दंतेवाड़ा पुलिस ने DRG की महिला कमांडोज को पुरुषों की टीम के साथ मौके के लिए रवाना किया था। DRG की पुरुष और दंतेश्वरी फाइटर्स की महिला कमांडोज ने नक्सलियों को घेर लिया था।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]