Sports News: फील्डिंग में भी केएल राहुल का कमाल

नई दिल्ली,28 दिसंबर।भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहली पारी में 245 रन बनाए। टीम की तरफ से केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए। उनकी वजह से ही टीम इंडिया सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई।

केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कमाल की बैटिंग की। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते 137 गेंदों में 101 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और 4 छक्के शामिल थे। राहुल विकेटकीपर के तौर पर डेब्यू मैच में शतक जडऩे वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। उनका विकेटकीपर के तौर पर ये पहला मैच है। बैटिंग के बाद जब राहुल विकेटकीपिंग करने उतरे तो उन्होंने मोहम्मद सिराज की गेंद पर एडेन मार्करम का बेहतरीन कैच पकड़ा। टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपिंग करते हुए उनका ये पहला कैच है।