कटघोरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत मुढ़ाली की दुर्दशा, कोई नही ले रहा सुध

विनोद उपाध्याय


कोरबा, 27 दिसंबर । अवगत हो कि दिनाँक 20/12/2023को शासन के निर्देशानुसार कटघोरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत मुढ़ाली में ग्राम सभा का आयोजन किया गया था, अधिक से अधिक ग्रामीणजन उपस्थित हुए थे,जनताओं द्वारा सचिव और सरपंच से पंचायत के लेखा जोखा मूलभूत की राशि एवम चौदहवे वित्त पंद्रहवे वित्त का हिसाब किताब मांगा गया साथ ही ग्राम में 2021 से लेकर 2024 तक जितने भी विकास कार्य किया गया है उसका उल्लेख करने के लिए कहा गया, तो सचिव महोदय द्वारा डायरी ,रजिस्टर, केशबुक इत्यादि घर मे भूल गया हूं कहकर कोई भी हिसाब किताब की जानकारी देने पर असमर्थता जताया गया?तब ग्रामीणों द्वारा आक्रोश जताकर ग्राम सभा को स्थगित करने के लिए कहा गया।

सचिव द्वारा लगातार आनाकानी किया जाता रहा।जनता अपनी जिद्द पर अड़े रहे तभी सचिव के द्वारा आगामी तारीख को पुनः ग्राम सभा रखने के लिए तैयार हुआ ,ग्रामीणों द्वारा लिखित में माँगा गया तब सचिव द्वारा 27/12/2023को ग्राम सभा का आयोजन हेतु सुनिश्चित किया गया,आज पुनः समस्त ग्रामवासी, ग्राम पंचायत भवन में उपस्थित होकर सचिव महोदय को फोन करते करते एवम बेसब्री से इंतजार करते करते थक हार कर वहां से निराशाजनक वापस लौट आये।

सचिव के इस तरह के कृत्य से समस्त ग्रामवासी(मुढ़ाली) के समस्त जनता परेशान एवम आक्रोशित है, ऐसे भविष्य में विवाद की स्थिति निर्मित हो सकती है, सचिव पंचम लाल पाटले हमेशा से ही जिस पंचायत में पदस्थ रहा है विवादास्पद स्थिति ही निर्मित किया है इसे विवादित सचिव के नाम से भी जाना जाता है, ग्राम पंचायत मूढ़ाली के दीवार में इनके द्वारा कई विकास कार्यों का उल्लेख भी किया गया है जो आजतक ग्राम में कही पर भी नही दिख रहा है, इसकी भी जानकारी मांगने पर उनके द्वारा सरपंच के ऊपर थोप दिया जाता है सरपंच लिखवाया है सरपंच ही जाने।?।अब सरपंच को पूछा जाता है तो जैसा सचिव ने आदेश किया वैसा ही मैने लिखवाया हुँ कहता है, अब भला बताए कि इन सब भ्रस्टाचार का जवाबदेह कौन है।सरपंच या सचिव?या फिर दोनों संलिप्त है,