SA vs IND: ‘इतिहास याद रखेगा ये पारी’, KL Rahul ने छक्‍का जड़कर पूरा किया सेंचुरियन में शतक, बना दिया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

KL Rahul Record: भारतीय टीम के बल्‍लेबाज केएल राहुल ने बुधवार को बॉक्सिंग-डे टेस्‍ट के दूसरे दिन सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्‍ट शतक जमाया, जिसे इतिहास भी याद रखेगा। राहुल ने 133 गेंदों में 14 चौके और 4 छक्‍के की मदद से सैकड़ा पूरा किया। राहुल की इस पारी की जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि भारतीय टीम बेहद दबाव में थी और राहुल ने एक छोर पर डटकर प्रोटियाज गेंदबाजों का मुकाबला करते हुए

टीम को सम्‍मानजनक स्‍कोर तक पहुंचाया। केएल राहुल मिडिल ऑर्डर में बल्‍लेबाजी करने उतरे और दूसरे छोर से नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे। केएल राहुल ने अपनी एकाग्रता और विश्‍वास को भंग नहीं होने दिया और शतक जमाकर वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बना दिया। राहुल ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। चलिए आपको बताते हैं कि राहुल किस बुलंदी पर पहुंच गए हैं।

KL Rahul का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

केएल राहुल दुनिया के पहले बल्‍लेबाज बने, जिन्‍होंने सेंचुरियन में दो शतक जमाए हैं। इसके साथ-साथ राहुल सेंचुरियन में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले मेहमान बल्‍लेबाज भी बन गए हैं। राहुल आउट होने वाले आखिरी बल्‍लेबाज रहे। उन्‍होंने 137 गेंदों में 14 चौके और चार छक्‍के की मदद से 101 रन बनाए। बर्गर ने बोल्‍ड करके राहुल की पारी का अंत किया।

ऐसे दूसरे विकेटीपर

केएल राहुल सेना देशों में शतक जमाने वाले भारत के दूसरे विकेटकीपर बल्‍लेबाज बन गए हैं। राहुल से पहले ऋषभ पंत ने यह कमाल किया था। याद दिला दें कि राहुल ने गेराल्‍ड कोएत्‍जे द्वारा किए पारी के 66वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्‍का जड़कर अपना शतक पूरा किया। राहुल की पारी की बदौलत भारत की पहली पारी 67.4 ओवर में 245 रन पर ऑलआउट हुई।

ऐसे इकलौते खिलाड़ी बने राहुल

केएल राहुल एकमात्र खिलाड़ी बने, जिन्‍होंने तीनों प्रारूपों में विकेटकीपर बल्‍लेबाज की भूमिका निभाई तो पहले मैच में 50 से ज्‍यादा का स्‍कोर बनाया। राहुल ने जनवरी 2020 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट वनडे में 80 रन बनाए। फिर जनवरी 2020 में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैच में राहुल ने 56 रन बनाए। अब राहुल ने सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 101 रन बनाए।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]