अक्षत कलश के गांव पहुंचने पर हनुमान मंदिर में रखा गया, ग्रामीणों ने की पूजा

राम जन्मभूमि सेवा महोत्सव समिति कोरकोमा मंडल ने अक्षत कलश के गांव पहुंचने पर हनुमान मंदिर में रखा, जिसकी ग्रामीणों ने पूजा की। कोरकोमा के अलावा ढेगूरकेरवा, केराकछार, मौहार, दरगा कमरन पारा, बताती, गेरांव, भेलवाटार, सकदुकला के ग्रामीण अक्षत कलश का स्वागत किया।

अक्षत कलश का दर्शन लाभ लेने बड़ी संख्या में महिलाएं व युवा भी शामिल हुए। बारी-बारी से ग्रामीणों ने अक्षत कलश की पूजा की। 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा के लिए यह अक्षत कलश विभिन्न गांवों में पहुंचकर इसका संदेश पहुंचा रही है। लोगों को मंदिर दर्शन के लिए अयोध्या जाने भी आमंत्रित भी किया गया।