कन्हर में डूबे युवक को तलाशने पहुंची NDRF की टीम,पलटन घाट में डूबे युवक का तीसरे दिन भी पता नहीं

बलरामपुर-रामानुजगंज,27 दिसंबर (वेदांत समाचार)।जिले के रामानुजगंज स्थित पलटन घाट में डूबे युवक का मंगलवार तीसरे दिन भी पता नहीं चल सका। गढ़वा से पिकनिक मनाने साथियों के साथ आया युवक रविवार दोपहर कन्हर नदी में डूब गया था। एसडीआरएफ की टीम उसे ढूंढने की कोशिश में सफल नहीं हो सकी। जिला प्रशासन की पहल पर एनडीआरएफ की टीम मंगलवार शाम यहां पहुंच गई है।

गढ़वा निवासी उज्जवल प्रसाद यादव (20) अपने अन्य साथियों के साथ पिकनिक मनाने रविवार को पलटन घाट आया था। कन्हर नदी में नहाने के दौरान रविवार के दोपहर दो बजे डूब गया था। उसे ढूंढने रविवार शाम एसडीआरएफ की टीम पहुंची थी। सोमवार एवं मंगलवार को भी एसडीआरएफ को सफलता नहीं मिल सकी। जिला प्रशासन की पहल पर मंगलवार शाम एनडीआरएफ की टीम पहुंची। टीम द्वारा शाम 5ः30 बजे से युवक को ढूंढने अभियान चलाया गया। शाम होने पर अभियान रोक दिया गया है।

बुधवार को चलाया जाएगा अभियान
डूबे युवक की तलाश में बुधवार को वृहद अभियान चलाया जाएगा। एनडीआरएफ की टीम में प्रशिक्षित गोताखोर शामिल हैं जो आधुनिक उपकरणों से लैस हैं। इससे उम्मीद जगी है कि जल्द ही युवक को खोज निकाला जाएगा। जहां युवक डूबा है, उससे कुछ दूर पर पत्थरों के बीच पानी तेज गति से बहता है, जिसमें डूबे युवक के फंसने की आशंका है।

बड़ी संख्या में पहुंचे लोग, अधिकारी लेते रहे जायजा
डूबे युवक की खोजबीन में चलाए जा रहे अभियान को देखने सुबह से ही दोनों प्रदेशों के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे थे। समय जैसे-जैसे व्यतीत हो रहा है परिजनों की बेचैनी बढ़ती जा रही है। बलरामपुर एसपी डॉ.लाल उमेद सिंह ने कहा कि युवक को जल्द से जल्द निकल सकें, इसलिए अब एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]