कोरबा में कांग्रेस कमेटी की बैठक में हार की समीक्षा,हर कोई कह रहा कांग्रेस को वोट दिए, फिर कैसे हार गए हम

कोरबा,27 दिसंबर(वेदांत समाचार)। कोरबा जिले के कांग्रेस नेताओं ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव तैयब हुसैन की उपस्थिति में बैठक कर कांग्रेस की स्थापना दिवस और लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की। इस दौरान तैयब हुसैन ने कहा कि उन्होंने बताया कि जिनसे भी वह पूछते हैं, वह कहता है कि मैंने कांग्रेस को वोट दिया था, फिर हम कैसे हार गए।

इस बैठक में कांग्रेस पार्टी के 138 वर्ष पूरे होने और 139 वर्ष में प्रवेश के अवसर पर स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रम पर चर्चा की गई। इसके अलावा बैठक में लोकसभा चुनाव पर भी चर्चा हुई। इस बैठक में विशेष रूप से उपस्थित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव और मास्टर ट्रेनर तैयब हुसैन ने पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से चर्चा की।

बीजेपी अपना प्रदर्शन सुधारने के लिए किसानों को बोनस दे रही

उन्होंने बताया कि बैठक में स्थापना दिवस पर नागपुर में आयोजित होने वाले सम्मेलन और लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा के अलावा कांग्रेस की अप्रत्याशित हार को लेकर भी चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि जिनसे भी वह पूछते हैं, वह कहता है कि मैंने कांग्रेस को वोट दिया था, फिर हम कैसे हार गए। एक सवाल के जवाब में तैय्यब हुसैन ने कहा कि बीजेपी अपना प्रदर्शन सुधारने के लिए किसानों को बोनस दे रही है।

बैठक में ये लोग रहे शामिल

जिला कांग्रेस कमेटी की इस बैठक में रामपुर विधायक फूल सिंह राठिया, पूर्व विधायक पुरूषोत्तम कुमार, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप जयसवाल, शहर अध्यक्ष श्रीमती. सपना चौहान, तनवीर अहमद समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]