छत्तीसगढ़ : देर रात ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 22 महिला-पुरुष मजदूर घायल

दंतेवाड़ा , 26 दिसंबर । छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में छिंदनार के करका पुल के पास बीती देर रात ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गया। जिससे ट्राली में बैठे 22 महिला और पुरुष मजदूर घायल हो गए। ट्राली में 35 मजदूर सवार थे। घायल मजदूरों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही हैं ,जिनका दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

दंतेवाड़ा पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मजदूरों से भरा ट्रैक्टर बड़े करका ग्राम से मजदूरों को काम के बाद वापस कासोली लौट रहा था , तभी छिंदनार के करका पुल के पास वह अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे मजदूर ट्राली के नीचे दब गए। शोर होने पर वहां से गुजर रहे तथा आपस के लोगों ने घटना स्थल पर पहुंच कर तुरंत मदद शुरू की और पुलिस को सूचना दी ।पुलिस ने ट्रैक्टर के नीचे दबे मजदूरों को निकाला। 108 एंबुलेंस और अन्य गाड़ियों के जरिए घायल मजदूरों को गीदम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहीं गंभीर रूप से घायल मजदूरों का दंतेवाड़ा के जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]