नई दिल्ली : पाकिस्तान के पास चैंपियंस ट्रॉफी में बने रहने की जो थोड़ी सी भी उम्मीद थी उसे एक ‘भारतीय’ खिलाड़ी ने खत्म कर दी. न्यूजीलैंड-बांग्लादेश मैच के साथ ही पाक को बड़ा झटका लगा है. पाकिस्तान को तगड़ा झटका देने का काम एक भारतीय ने किया है जिसने पाकिस्तान को उसके घर के ही घुसकर गहरे जख्म दिए हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को पाकिस्तान होस्ट कर रहा है लेकिन पाकिस्तान 5 दिन में ही इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है. पहले उसे न्यूजीलैंड ने शिकस्त दी. फिर भारत ने धूल चटाई. भारत के हाथों हार झेलने के साथ ही पाक की सेमीफाइनल की उमीदें खत्म हो चुकी थी. उसके लिए जो एक फीसदी से भी कम की उम्मीद थी वो एक ‘इंडियन’ ने खत्म कर दी है. न्यूजीलैंड की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत के साथ पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से पूरी तरह बाहर हो चुका है. भारत से ताल्लुक रखने वाले न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी रचिन रविंद्र के शानदार खेल के चलते पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है.
ऐसे सेमीफाइनल में पहुंच सकता था पाकिस्तान
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच हुए मैच में न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की. इसी के साथ पाक आईसीसी टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है. बांग्लादेश भी बाहर हो चुका है और सेमीफाइनल के लिए भारत-न्यूजीलैंड ने क्वालीफाई कर लिया है. जब पाकिस्तान की टीम भारत से हारी थी तो भी उसके पास सेमीफाइनल में पहुंचने के रास्ते थे. यहां पर बात अगर और मगर वाली थी. न्यूजीलैंड-बांग्लादेश का मैच बांग्लादेश जीतती तो पाक राहत की सांस लेता. फिर 27 मार्च को पाक-बांग्लादेश का मैच पाकिस्तान को बड़े अंतर से जीतना था. इसके बाद पाकिस्तान दुआ करता कि 2 मार्च को होने वाला भारत-न्यूजीलैंड मैच टीम इंडिया जीत जाए तब जाकर पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस बन सकते थे. लेकिन 24 फरवरी को रावलपिंडी में हुए न्यूजीलैंड-बांग्लादेश मैच पर कीवी टीम के कब्जे से सारे समीकरण धरे के धरे रह गए और पाक का पत्ता कट गया. रचिन रविंद्र ने शतकीय पारी खेलकर न्यूजीलैंड को बड़ा जख्म दे दिया.
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान ने भविष्य के लिए करा लिया नुकसान, भारत से हार और चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद झेलना पड़ेगा ये सब!
रचिन के शतक ने पाकिस्तान को दिए जख्म
रचिन रविंद्र न्यूजीलैंड टीम के अहम खिलाड़ी हैं. वो मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं और गेंद से भी कमाल करते हैं. रचिन की जड़े भारत से जुड़ी हुई हैं. उनके दादा-दादी बेंगलुरु में रहते हैं. उनके पिता सालों पहले न्यूजीलैंड जाकर बस गए थे. रचिन का जन्म भी न्यूजीलैंड में ही हुआ. न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच हुए मैच में रचिन ने शानदार शतकीय पारी खेली. न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 236 रन बनाए. जवाब में कीवी टीम ने 47वें ओवर में 240 रन बनाकर मैच जीत लिया. इस दौरान रचिन ने 105 गेंदों में 112 रनों की शनदरा पारी खेली. पाकिस्तान के पास जो थोड़ी सी उम्मीद थी उसे भी रचिन ने उसके घर में ही उसी के मैदान पर खत्म कर दी.