पाकिस्तान ने भविष्य के लिए करा लिया नुकसान, भारत से हार और चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद झेलना पड़ेगा ये सब!

नई दिल्ली ,25फ़रवरी2025: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा नुकसान हो सकता है. खबर आ रही है कि भारत से मिली हार और चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद स्पॉन्सर उससे हाथ खींच सकते हैं. पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो रहा है.

पाकिस्तान को अपनी हालत पर तरस आ रहा होगा. 29 साल बाद जब देश को ICC टूर्नामेंट की मेजबानी मिली तो खुशी तो सातवें आसमान पर थी. लेकिन, अब उसी टूर्नामेंट से बाहर होने वाला मेजबान पाकिस्तान पहला देश बन गया. 23 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के हाथों मिली हार ने उसके सेमीफाइनल में जाने के आरमानों को धूमिल किया तो 24 फरवरी को बांग्लादेश पर न्यूजीलैंड की जीत के साथ उसके टूर्नामेंट से बाहर होने पर पूरी तरह से मुहर लग गई. अब खबर है कि अपनी मेजबानी में इस तरह के प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान को बड़ा नुकसान होने वाला है. नुकसान ऐसा होने वाला है जिसका असर भविष्य में भी उस पर देखने को मिल सकता है.

पाकिस्तान बाहर, अब कैसे आएंगे दर्शक?
PCB के सूत्रों ने PTI को बताया कि पाकिस्तान के बाहर होने से अब आने वाले मैचों में दर्शकों को स्टेडियम पर लाना एक बड़ी समस्या है. उनकी दिलचस्पी इसमें घट सकती है. सूत्रों ने बताया कि वैसे ही ब्रॉडकास्टर आधे भरे स्टेडियम ही दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा तब है जब पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर क्रेजी देश है.

PTI ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी का फोकस सिर्फ स्टेडियम को अपग्रेड करने पर रहा. लेकिन वो भूल गए कि हमें एक बेहतर टीम बनानी थी. एक ऐसी टीम जो चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच सकती थी. फैंस की भी दिलचस्पी उसी से बढ़ती हैं और वो मैदान पर आते हैं.

पाकिस्तान ने भविष्य का कराया नुकसान, PSL पर पड़ेगा असर!
रिपोर्ट के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी में जो देखने को मिला है, उसका खामियाजा पाकिस्तान क्रिकेट के भविष्य पर पड़ सकता है. एडवर्टाइजिंग की दुनिया से जुड़े प्रोफेशनल ताहिर रजा ने कहा कि ये कह देना कि पाकिस्तान में क्रिकेट को बेचना आसान है. लेकिन, ऐसा नहीं है क्योंकि दर्शकों की दिलचस्पी, उनका लगाव, स्पॉन्सर्स , एडवटाइजर्स और ब्रॉडकास्टर्स, सबके हित टीम के परफॉर्मेन्स से भी जुड़े होते हैं.

उन्होंने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी जैसे हाई प्रोफाइल क्रिकेट इवेंट में मेजबान टीम अच्छा परफॉर्म नहीं करेगी तो स्पॉन्सर्स भी अपने हाथ खींचने में संकोच नहीं करेंगे. वो भीअपने पैसे फिर उस जगह लगाने की सोचेंगे जहां उन्हें फायदा हो. उन्होंने अंदेशा जताया कि हो सकता है कि चैंपियंस ट्रॉफी के नतीजे का असर PSL की ब्रांड पर पड़ता दिखे.

error: Content is protected !!