कोरिया 29 (वेदांत समाचार) नारकोटिक्स और ड्रग्स के विरूद्ध शुरू किए गए कोरिया पुलिस के निजात अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह द्वारा लगातार प्रभावी कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में दिनांक 28.08.2021 को मुखबीर सूचना मिली कि सलमान अंसारी पिता सलाउद्दीन अंसारी उम्र 24 वर्ष निवासी मौहार पारा मनेन्द्रगढ़ एवं अजीत सिंह पिता रवि नन्दन सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी खोंगापानी थाना झगराखाण्ड द्वारा अपने कब्जे में नशीली दवा, इंजेक्शन लेकर मोटर सायकल क्रमांक सीजी 10 वाई- 3151 में सवार होकर बिजुरी के तरफ से मनेन्द्रगढ़ की ओर आ रहे है। जिसकी सूचना पर थाना मनेंद्रगढ़ पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर फारेस्ट नाका मनेन्द्रगढ में दोनो आरोपियो को पकड़ा गया। जिनके कब्जे से 08 AVIL शीशी इन्जेक्शन (प्रत्येक में 10 ML), 29 ब्यूप्रेनोरफीन शीशी (Rexogesic) प्रत्येक में 02 ML एवं डिस्पोजल सिरीज 02 नग साथ ही मोटर सायकल को गवाहो के समक्ष बरामद कर जप्त किया गया तथा औषधि निरीक्षक आलोक मिंज को मौके पर तलब किया गया। बरामद इंजक्शन को पेश कर रिपोर्ट प्राप्त किया गया।
औषधि निरीक्षक के रिपोर्ट के द्वारा दिया गया कि बरामद 29 ब्यूप्रेनोरफीन शीशी (Rexogesic रेक्सोसैसिक) प्रत्येक में 02 ML कुल मात्रा 58 मिली है जो कि स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 की धारा 22-सी के तहत वाणिज्यक मात्रा से संबंधित है तथा 08 AVIL शीशी इन्जेक्शन प्रत्येक में 10 ML eqschedale-g-presoriprioldrug की श्रेणी में आता है जो थाना मनेन्द्रगढ़ में अपराध क्रमांक 264/2021 धारा 22 (सी) नारकोटिक्श एक्ट कायम कर आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
[metaslider id="347522"]