ग्वालियर,25 फ़रवरी 2025/ श्रीराम ग्लोबल स्कूल में UKG के छह साल की छात्र को क्लास टीचर ने होमवर्क पूरा नहीं होने पर गाल पर चांटे ही चांटे मारे हैं। बच्चे को चांटे इतनी जोर से मारे गए हैं कि गाल पर उंगलियों के निशान बन आए।
जब छात्र घर पहुंचा तो परिजन ने गाल पर आए निशान के बारे में पूछा और पता चलने पर क्लास टीचर से बात की। क्लास टीचर का कहना था कि हमारे स्कूल में ऐसे ही पढ़ाते हैं।
आप देख लो बच्चे को पढ़ाना है या नहीं।
घटना 21 फरवरी की दोपहर श्रीराम ग्लोबल स्कूल गोविंदपुरी की है। स्कूल प्रबंधन ने छात्र के परिजन को पेरेंट्स वॉट्सऐप ग्रुप पर भी ब्लॉक कर दिया। जिसके बाद पीड़ित परिवार विश्वविद्यालय थाना पहुंचा और शिकायत की। सोमवार रात को पुलिस ने पीटने वाली टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मारपीट के बाद बच्चा स्कूल तक नहीं जाना चाहता था
पीड़ित छात्र शहर के सिटी सेंटर महलगांव का रहने वाला है। वह गोविंदपुरी राम वाटिका के पास स्थित श्रीराम ग्लोबल स्कूल में कक्षा यूकेजी का छात्र है। कुछ दिन पहले वह एक शादी समारोह में शामिल होने परिजन के साथ गया था। इस वजह से होमवर्क नहीं कर पाया।
हालांकि ये बात बच्चे की क्लास टीचर को भी बताई गई थी। बावजूद इसके 21 फरवरी को जब बच्चा स्कूल पहुंचा तो उसकी क्लास टीचर नीलम ने उसे बेरहमी से पीटा। गाल पर चांटे ही चांटे मारे। इससे उंगलियों के निशान उसके गाल पर छप गए। बच्चा स्कूल से घर पहुंचा तो काफी डरा और सहमा हुआ था। मारपीट के कारण बच्चा इतना भयभीत हो चुका है कि वह स्कूल नहीं जाना चाहता और स्कूल के नाम से भी सिहर उठता है।
मां बोली-मेरे मासूम बेटे को बेरहमी से पीटा
https://vedantsamachar.in/?p=3874
जब इस बात की शिकायत परिजन ने स्कूल प्रबंधन से की तो उनके द्वारा भी परिजन से बदतमीजी कर उन्हें शिकायत ना करने को लेकर धमकाया गया। वहीं उन्होंने स्कूल के वॉट्सऐप ग्रुप पर भी बच्चे के साथ मारपीट का फोटो शेयर किए तो फोटो डिलीट कर उन्हें ग्रुप से हटा दिया गया।
अब धमकी दे रहे हैं कि अगर थाने में शिकायत की तो वह उनका रहना मुश्किल कर देंगे। पुलिस ने छात्र की मां की लिखित शिकायत पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
घटना से बच्चा तो आहत है ही बल्कि उसके परिजन भी आहत हुए हैं। बच्चे की मां का कहना है कि मैंने अपने बच्चे को कभी छुआ तक नहीं है, लेकिन क्लास टीचर ने उसे सिर्फ होमवर्क पूरा न होने पर बेरहमी से पीटा। जब क्लास टीचर से बात की तो उनका कहना था कि इस स्कूल में हम ऐसे ही पढ़ाते हैं। पढ़ाना है तो पढ़ाओं नहीं ताे कहीं और चले जाओ।
पुलिस कर रही जांच
इस मामले में विश्वविद्यालय थाना प्रभारी प्रदीप पाराशर ने बताया कि एक छात्र की मां ने थाने में शिकायत की है उसके बेटे के साथ श्रीराम ग्लोबल स्कूल की क्लास टीचर ने मारपीट की है। इसकी शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।