Vedant Samachar

ट्राली सहित कुएं में गिरा ट्रैक्टर, एक की मौत, चालक ने कूदकर बचाई जान

Vedant samachar
1 Min Read

मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के एक गांव में बड़ा हादसा हो गया। पुराने कुएं की पार पर मिट्टी डालते समय ट्राली सहित ट्रैक्टर गिर गया। इस हादसे में ट्रैक्टर पर बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं चालक ने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचा ली। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है।

दरअसल घटना जिले के कैलारस थाना क्षेत्र की इटोरा गांव की है जहां पुराने कुएं के पार पर मिट्टी डालते वक्त ट्राली ट्रैक्टर सहित 30 से 35 फीट गहरे कुएं में गिर गया। हादसे में ट्रैक्टर पर सवार इटौरा गांव निवासी बारेलाल कुशवाहा की मौत हो गई है। चालक ने किसी तरह अपनी जान बचा ली। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कुएं से बाहर निकाला। कुएं में गिरे ट्रैक्टर ट्राली को भी बाहर निकाला गया। हादसे में बारेलाल की मौत के बाद गांव में मातम पसर गया है।

Share This Article