मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या भारती 90s के दशक में एक लहर की तरह आई थीं. बेहद नाजुक उम्र में उन्होंने फिल्में करनी शुरू कर दी थीं. एक के बाद एक उस दौर की एक्ट्रेस की छुट्टी होनी शुरू हो गई थी. लेकिन एक दुर्घटना ने सबकुछ खत्म कर दिया. हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस दिव्या भारती की.
फिल्म इंडस्ट्री में कई सारे कलाकार आए और गए. इस दौरान स्टार्स ने फैंस के दिलों में जगह बनाई. उनका मनोरंजन किया. मगर कुछ कलाकार ऐसे भी रहे जो बेहद नाजुक उम्र में दुनिया से रुखसत हो गए. जनता उनके फन का पूरा आनंद भी ना ले सके. अब घटनाओं को भला कौन रोक सकता है. जब 90s के दशक में दिव्या भारती आई थीं तो वे किसी सनसनी से कम नहीं थीं. बड़ी से बड़ी एक्ट्रेस उनके आगे इनसिक्योर फील करने लग गई थीं. 16-17 साल की उम्र में ही एक्ट्रेस ने अपने अदाओं और अंदाज से देश को दीवाना कर दिया था. हर डायरेक्टर उनको कास्ट करना चाहते थे.
हर एक एक्टर की इच्छा होती थी कि उसे दिव्या भारती के अपोजिट कास्ट किया जाए. लेकिन इससे पहले कि दिव्या देश की जनता को और एंटरटेन करतीं, उनका निधन हो गया. 4 साल का छोटा सा करियर. और अचीवमेंट्स ही अचीवमेंट्स. एक्ट्रेस की पूण्यतिथि पर आइये जानते हैं उनके छोटे से करियर की बड़ी अचीवमेंट्स के बारे में.
4 साल में लाया भूचाल
दिव्या भारती ने साउथ की फिल्मों से अपना करियर शुरू किया था. इसके बाद एक्ट्रेस ने साल 1992 में नसीरुद्दीन शाह की फिल्म विश्वात्मा से अपने बॉलीवड करियर की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल का क्य कुसूर, शोला और शबनम समेत दिल आसना है जैसी फिल्म में काम किया. 4 साल में एक्ट्रेस ने 13 फिल्मों में काम किया. इनमें से 11 फिल्में ऐसी हैं जो हिट रहीं. वहीं 2 फिल्में एक्ट्रेस की ऐसी थीं जो फ्लॉप हुई थीं.
सब पर पड़ी भारी
दिव्या भारती जब फिल्म इंडस्ट्री में आई थीं उस दौरान एक्ट्रेस ने कई सारी लीडिंग एक्ट्रेस की छुट्टी कर दी थी. हर एक बड़ा रोल एक्ट्रेस के हाथ ही लगता था. कुछ समय में ही उनके पास फिल्मों का भरमार हो गया. एक्ट्रेस ने 13 में से 11फिल्में हिट करा डालीं. ये वो दौर था जब फिल्म मेकर अपनी फिल्म में लेने के लिए सबसे पहले दिव्या के बारे में भी सोचते थे. बाद में किसी और का खयाल आता था.