भोपाल। मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल कुछ ही देर में मंत्रियों को शपथ ग्रहण करवाएंगे। सीएम डा. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया राजभवन पहुंच गए हैं, इसके साथ ही विधायकों के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। सीएम ने सुबह राज्यपाल को मंत्रियों की लिस्ट सौंपी थी, जिसके बाद से राजभवन से विधायकों को मंत्री पद की शपथ लेने के लिए फोन किए गए।
माना जा रहा है कि करीब 28 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं, इनमें 20 कैबिनेट, 6 को राज्य मंत्री और 2 को स्वतंत्र प्रभार दिया जा सकता है। हालांकि इसको लेकर सरकार द्वारा कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।
शपथ के लिए इन विधायकों को फोन पहुंचने की सूचना
प्रह्लाद सिंह पटेल
कैलाश विजयवर्गीय
राकेश सिंह
ऐंदल सिंह कंसाना
तुलसी सिलावट
प्रद्युम्न सिंह तोमर
विजय शाह
अर्चना चिटनिस
विश्वास सारंग
विजय शाह
गोविंद सिंह राजपूत
नारायण सिंह
राव उदय प्रताप सिंह
कृष्णा गौर
धमेंद्र लोधी
इंदर सिंह परमार
चेतन्य काश्यप
प्रतिमा बागरी
दिलीप अहिरवार
नरेन्द्र शिवाजी पटेल
राधा सिंह
दिलीप जायसवाल
गौतम टेटवाल
संपतिया उईके
ब्रजेंद्र प्रताप सिंह
नारायण सिंह कुशवाहा
राकेश शुक्ला
[metaslider id="347522"]